Sunday, October 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़Patwari Strike : 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी,...

Patwari Strike : 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी, कामकाज ठप, बिना काम वापस लौट रहे फरियादी

Balrampur News : रामानुजगंज पटवारी संघ अपने 8 सूत्रीय मांग को लेकर पटवारी संघ के प्रांतीय सह सचिव चंचल मिरी के मार्गदर्शन में रामचंद्रपुर विकासखंड के समस्त पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल (Patwari Strike) पर चले गए जिससे राजस्व विभाग के काम ठप्प पड़ गए है। पटवारियों के अनिश्विकालीन आंदोलन (Patwari Strike) में जाने से राजस्व का कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुका है। जिससे ग्रामीण, किसान और छात्र काफ ी परेशान हो रहे हैं। पटवारी संघ के हड़ताल (Patwari Strike) में जाने से सीमांकन, नामांतरण आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ,बंटवारा सहित 10 से अधिक प्रकार के काम पूरी तरह से प्रभावित हो गए है, जिस वजह से तहसील आ रहे ग्रामीणों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। वही पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।

8 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन : पटवारी संघ के सह सचिव चंचल मिरी ने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने, सीनियरिटी के आधार पर पदोन्नति देने और विभागीय नियमित परीक्षा, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, और मुख्यालय में निवास की बाध्यता खत्म करने और विभागीय जांच के बिना एफआईआर दर्ज नहीं करने जैसे 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक अपने आंदोलन में डटे रहने की बात कही है।

तहसीलों में नहीं है वैकल्पिक व्यवस्था
वही पटवारियों के हड़ताल पर जाने से खासकर  राजस्व विभाग का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. हालांकि तहसीलदारों का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि ग्रामीण अंचलों से जरूरी दस्तावेज बनाने तहसील पहुंच रहे ग्रामीणों  को यहां से निराश ना जाना पड़े. लेकिन पटवारियों के हड़ताल पर जाने से जरूर तहसीलों में ग्रामीणों का सही समय पर काम नहीं हो पा रहा है,जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.