Thursday, November 21, 2024
Homeगैजेट्सBSNL Plan : हर महीने रिचार्ज की झंझट से मिलेगा छुटकारा, सिम...

BSNL Plan : हर महीने रिचार्ज की झंझट से मिलेगा छुटकारा, सिम चालू रखने के लिए बेस्ट है ये प्लान

यूटिलिटी डेस्क। पिछले कुछ सालों में कई दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है. जिसके बाद दो सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप लंबे समय तक सिम को रिचार्ज नहीं करते हैं तो उसे ऑपरेटर्स की ओर से बंद कर दिया जाता है. इस बीच यूजर्स ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानना चाहते हैं जो कम कीमत के साथ-साथ अधिक दिनों की वैलिडिटी के साथ आता हो. आमतौर पर हर यूजर के पास दो सिम कार्ड होता है, जिसमें दोनों ही सिम काम का होता है. लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी एक सिम को कॉलिंग के लिए यूज किया जाता है और दूसरी सिम का इस्तेमाल बैंकिंग या फिर अन्य काम के लिए है. ऐसे में हमें दोनों ही सिम को एक्टिव रखना होता है. अगर आपके लिए भी दोनों सिम में महंगा रिचार्ज करवाना मुश्किल हो रहा है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.  अगर आप भी सिम एक्टिव रखने के लिए किसी सस्ते रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो हम आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. सरकारी कंपनी BSNL कई तरह के किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. कंपनी की तरफ से एक ऐसा सस्ता प्लान ऑफर किया जा रहा है, जो टेलीकॉम कंपनी Airtel, Jio, Vi, को भी टक्कर दे सकता है. लेकिन शायद ही आप इसके बारे में जानते होंगे. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

eh6mq6p8

BSNL का 22 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के 90 दिन यानी 3 महीने यानी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यह 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. इसमें आपको 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से लोकल और STD वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. लेकिन इसमें फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट नहीं मिलता है. हालांकि, सिम एक्टिव रखने के लिए यह सबसे सस्ता प्लान है. BSNL का 22 रुपये वाला प्लान सिम एक्टिव रखने के लिए किफायती और बेस्ट माना जाता है. इस प्लान के जरिये आपको महंगे रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं, कम यूज वाले सिम एक्टिव रखने के लिए हर महीने फिजूल के पैसे खर्च भी नहीं करने होंगे.