Thursday, November 21, 2024
Homeधर्मBalrampur News : हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, नगर...

Balrampur News : हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, नगर में निकली शोभायात्रा

बलरामपुर। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मंदिर समिति के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना हवन करते हुए हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया। शाम 4:00 बजे से शहर में शोभायात्रा निकली गई जिसमें वाराणसी से आए कलाकारों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए नगर भ्रमण के साथ मनाई गई हनुमान जन्मोत्सव। शोभायात्रा में बड़े बुजुर्ग युवा एवं माताएं बहने में सैकड़ों की संख्या में उत्साह पूर्वक शामिल हुए। चैत्र शुक्ल पक्ष के पूर्णमासी के दिन हनुमान जन्मोत्सव सभी हनुमान मंदिरों में मनाया गया। इसकी तैयारी पूर्व से ही मंदिर समिति एवं हनुमान भक्तों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया था। सुबह होते ही शहर के मुख्य बाजार में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर एवं अन्य मंदिरों में स्थित हनुमान जी के पास भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए लगी रही। मंदिर के पुजारी द्वारा समिति के लोगों के साथ सामूहिक पूजा-अर्चना एवं हवन के बाद मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया। शाम 4:00 बजे से हनुमान मंदिर से नगर के हनुमान भक्तों के साथ वाराणसी से आए कलाकारों द्वारा श्रीराम लक्ष्मण सीता, बजरंगबली, भगवान भोलेनाथ, काली माता, राधा-कृष्ण, महिषासुर के वेशभूषा में शोभा यात्रा के दौरान नागरिकों के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी रहा। शोभा यात्रा पूरे नगर भ्रमण के बाद हनुमान मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रांगण में दीए जलाकर खुशियां मनाई एवं कलाकारों के द्वारा मंदिर परिसर के पास ही लंका दहन, महिषासुर मर्दिनी, काली माता, शिव तांडव, राधा कृष्ण, सुदामा मिलन सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे देखने देर रात तक लोग जुटे रहे। कार्यक्रम समापन के बाद शोभा यात्रा कनहर किनारे स्थित राम मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण करते हुए शोभायात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से हनुमान मंदिर समिति के सभी सदस्यों के साथ अजय गुप्ता, धर्म प्रकाश केसरी, अंकित कलवार , कृष्णा गुप्ता RSS, प्रमोद मिश्रा, आशीष चौबे, संजय केसरी, अजय गुप्ता नगर पंचायत, अशोक केसरी, अजय केसरी सहित अन्य लोगों ने भी प्रमुख भूमिका निभाई। शोभा यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, अरुण केसरी, अरविंद दुबे, राजू गुप्ता, , जस्सू केसरी, प्रताप राम गुप्ता अमन गुप्ता महेश अग्रवाल निशांत गुप्ता सहित अधिक संख्या में नगर की माताएं बहने भी उपस्थित रहे।