खेल डेस्क। आईपीएल का रंगारंग कार्यक्रम में आगाज होने के बाद गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला शुरू हुआ। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने नई गेंद के साथ अपना जलवा दिखाया। शमी ने चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आउट कर दिया। शमी ने इस विकेट के साथ ही आईपीएल में अपना एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शमी ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर दिए। डेवोन कॉनवे उनका सौवां शिकार बन गए। वह महज एक रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस तरह शमी ने उनको जल्दी ही वापस भेजते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका दिया। शमी ने अपना पहला शिकार बोल्ड के रूप में हासिल किया। इसके बाद पचासवां विकेट भी बोल्ड के रूप में था और 100वां विकेट भी क्लीन बोल्ड के रूप में ही आया है। इससे पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने गानों से फैन्स का दिल जीत लिया। इसके बाद अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना ने अपने दास परफोर्मेंस से मन मोह लिया। दर्शकों ने इस इवेंट के दौरान काफी हूटिंग की। अंत में धोनी और पांड्या के साथ ट्रॉफी की झलक भी देखने को मिली।