Friday, November 22, 2024
HomeखेलIND vs AUS Test : 3 साल 3 महीने और 17 दिन..और...

IND vs AUS Test : 3 साल 3 महीने और 17 दिन..और फिर 241 गेंदों में ठोका 28वां शतक, कंगारुओं के खिलाफ अब विराट रिकॉर्ड

खेल डेस्क। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह टीम इंडिया और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद इस फ ॉर्मेट में शतक जमाया। विराट की 186 रनों की मैराथन पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया। विराट भारतीय पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। चोटिल श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बगैर नुकसान के 3 रन बनाए। ओपनर ट्रेविस हेड (3*) के साथ नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन (0*) नाबाद पवेलियन लौटे। टीम अब भी 88 रनों से पिछड़ रही है। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त बनाई।
Image

अक्षर ने भी खेली अर्धशतकीय पारी : अक्षर पटेल 79 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए और विराट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी भी की। पांचवां विकेट श्रीकर भरत के रूप में गिरा। वे 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की। इससे पहले, रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए।Image3 साल 3 महीने और 17 दिन के : बताते चलें कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का ये शतक 3 साल 3 महीने और 17 दिन के लंबे इंतजार के बाद आया है. इससे पहले विराट कोहली ने 22 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डंस में शतक जमाया था. विराट कोहली ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शतक पूरा करने के लिए 241 गेंदों का सामना किया. कंगारुओं के खिलाफ लगाए गए इस शतक के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के 75 शतक हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 28 शतकों के अलावा वनडे क्रिकेट में उनके 46 और टी20 क्रिकेट में 1 शतक है. 

साल 2023 का तीसरा शतक : साल 2023 की बात करें तो विराट का ये तीसरा शतक है. विराट ने इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे पर आई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 शतक लगाए थे. विराट ने साल का पहला शतक 10 जनवरी को और दूसरा शतक 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगाया था. अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 289/3 के स्कोर के साथ तीसरे दिन के खेल का समापन किया था. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा था.