Saturday, October 5, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजBaramkela News : तहसील ऑफिस में इन समस्याओं से तहसीलदार परेशान, परेशानी...

Baramkela News : तहसील ऑफिस में इन समस्याओं से तहसीलदार परेशान, परेशानी दूर करने एसडीएम से लगाई गुहार

बरमकेला। छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला तहसील मुख्यालय इन दिनों परेशानियों से जूझ रहा है। इस परेशानी की वजह यहां पदस्थ कर्मचारियों का संलग्नीकरण है। इसकी वजह से यहां कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए तहसीलदार ने एसडीएम को पत्र लिखा है। बरमकेला तहसीलदार ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) को पत्र लिखकर बताया है कि तहसील कार्यालय बरमकेला में पदस्थ लिपिक भोगीलाल भोय सहायक ग्रेड 2, वर्तमान में नायब नाजिर शाखा के में काम कर रहे, लेकिन इनका स्वास्थ्य गंभीर रूप से खराब होने के कारण वे अपने दायित्वों का उचित रूप से निर्वहन कर पाने में असमर्थ हैं। इसके कारण बरमकेला तहसील ऑफिस में वेतन भुगतान व अन्य देयकों तथा संबंधित शाखा के कार्यो का सही समय में निराकरण नहीं हो रहा है।

 

4 लिपिक अलग-अलग जगहों पर संलग्न : बरमकेला तहसीलदार ने एसडीएम को बताया है कि वर्तमान में बरमकेला तहसील कार्यालय में पदस्थ 4 लिपिकों में से धर्नुजय कुमार हरदिहा सहायक ग्रेड 2, पिंकी कंवर सहायक ग्रेड 3, संजय सिंह सिदार सहायक ग्रेड 3,  ये तीनों तहसील कार्यालय सारंगढ़ तो वहीं लाखेश्वर सिंह मंडावी तहसील कार्यालय सरिया में संलग्न है। इन कर्मचारियों के अलग जगहों पर संलग्नीकरण होने के कारण तहसील ऑफिस का काम सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। ऐसे में तहसीलदार ने एसडीएम से मांग की है कि धर्नुजय कुमार हरदिहा एवं पिंकी कंवर का संलग्नीकरण समाप्त कर उन्हें मूल पदस्थपना स्थल के लिए भारमुक्त करें ताकि बरमकेला तहसील का कामकाम सही तरीके से चल सकें।