Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिSaria News : वाड्रा की राहों में फूल और जनता खा रही...

Saria News : वाड्रा की राहों में फूल और जनता खा रही है सड़कों में धूल : जगन्नाथ पाणिग्राही

सरिया। प्रधानमंत्री आवास मुद्दे पर छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर लगातार विपक्ष भारतीय जनता पार्टी भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदेश में आक्रामक रुख अख्तियार की हुई है। एक के बाद एक चाहे ग्राम पंचायतवार हितग्राहियों से सम्पर्क साधना हो या फि र कांग्रेस के विधायकों का निवास घेराव हो इस आंदोलन के जरिए भाजपा जनता के बीच पहुंच रही है और कांग्रेस द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव के समय जारी जनघोषणा पत्र में किए गए वादों की वादाखिलाफ ी और अन्याय को गिना रही है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया मण्डल भाजपा के अध्यक्ष परदेशी प्रधान, महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही के अगुवाई में सरिया मण्डल के सभी 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में मोर आवास-मोर अधिकार आंदोलन चलाया गया। कार्यक्रम की अंतिम पड़ाव में ग्राम पंचायत बरगांव, छेवारीपाली, बिलाईगढ़ (अ) तथा गिरहुलपाली में पहुंचे भाजपा नेताओं ने भूपेश सरकार की जमकर घेराबंदी की है। रायपुर में आयोजित कांग्रेस पार्टी की महाधिवेशन पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला भाजपा संगठन के प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की राहों में गड्ढे,पत्थर,कंकर बिछाकर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने अपने आका व शहजादी को खुश करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके गुलाब की पंखुडिय़ां बिछाया। उसी पैसे से कम से कम सौ लोगों के प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु अपनी राज्यांश जारी कर देते तो लोगों का कुछ भला हो जाता। छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है कि किस प्रकार उनके खून पसीने की कमाई को अपने आकाओं के पैरों तले रौंदवा रहे हैं।इन वायदों को पूरा नहीं करने का आरोप : श्री पाणिग्राही ने भूपेश सरकार पर प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवार के घर छीनने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस सरकार की कारनामों से पीडि़त और आक्रोशित छत्तीसगढ़ की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में हाथ का साथ जरूर छोड़ देगी। उन्होंने बताया कि 36 वादों से बनी कांग्रेस सरकार जो कहा नहीं किया और जैसा कहा उसके उलट किया। शराबबंदी का वादा कर शराब की होम डिलीवरी, मंडी टैक्स खत्म करने का वादा कर उसे दोगुना बढ़ाया,बिजली बिल हाफ करने के बजाय बिजली को ही हाफ कर दिया, बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, स्व सहायता समूह का कर्जा माफ नहीं किया, किसानों को बोनस नहीं दिया, गिरदावरी के नाम पर रकबा कटौती कर किसानों को परेशान किया, खाद की कालाबाजारी की जा रही है, वारदाने के नाम पर किसानों को परेशान किया गया, निराश्रित पेंशन राशि में बढ़ोतरी नहीं की गई।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति : कार्यक्रम में मुख्य रूप से परदेशी प्रधान, चूड़ामणि पटेल, राधामोहन पाणिग्राही, शशी डनसेना, कैलाश पण्डा, सेवकराम पटेल, दशरथ साहू, राधाकांत देहरी, जुगल किशोर अग्रवाल, जयरतन पटेल, जगदीश साहू, मित्रभानु मालाकार, टेकचंद माली, अजय पटेल, तेजराम मालाकार, दीनदयाल पटेल, हेमंत पटेल, बिजली सिदार, ईश्वर प्रसाद साहू, गंगाधर पटेल, जान्हवी साहू, शिवप्रसाद चौहान, जितेन्द्र साहू, राजकिशोर पाणिग्राही, लखनलाल साहू, रामनिवास साहू, सुन्दर लाल साहू, प्रेम निराला, संजय कुर्रे, अनुपदास महंत, नेहरू महंत, रतीराम सिदार, नानदाऊ सिदार, रघुनाथ सिदार, रंगबल्लभ निषाद, रघन चौहान समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।