Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़Bijapur News : 12 समाज के लोगों का बन रहा सामाजिक भवन,...

Bijapur News : 12 समाज के लोगों का बन रहा सामाजिक भवन, जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को मिलेगा भोजन

बीजापुर। बीजापुर जिले के विकास के रास्ते में सबसे बड़ा योगदान समाज के लोगों का होता है। आज जिला कार्यालय में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने सभी समाज के लोगों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री की पहल पर जिले में 12 समाज के लोगों का सामाजिक भवन बन रहा है। सामाजिक भवन के निर्माण से लोगों को अपनी संस्कृति को सहजने और शादी-विवाह के कार्यक्रम के लिए एक मंच मिल रहा है। कलेक्टर ने समाज के लोगों के साथ चर्चा में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की तथा उसके निदान के लिए आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया। इस दौरान बंद पढ़े स्कूलों के पुन: संचालन पर नियमित निगरानी तथा जिन स्कूलों में दर्ज संख्या 100 के करीब है। वहां अतिरिक्त शिक्षकों की भर्ती सहित स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर संचालन के लिए निगरानी सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पर बल दिया। उन्होंने बताया कि दुकानों तक उपभोक्ताओं की पहुँच बढ़ाने के लिए राशन दुकानों को मूल पंचायतों में स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। जिले में अब तक 26 विस्थापित राशन दुकानों को उनके मूल पंचायत में स्थापित किया जा चुका है। समाज प्रमुखों से चर्चा में जिला मुख्यालय के नेशनल हाईवे से लगे नालियों के कवर सहित स्कूल के पास जेब्रा क्रासिंग निर्माण तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर सकारात्मक चर्चा हुई। इसके अलावा किशोरो में नशे कि दिलचस्पी के रोकथाम के लिए समाज प्रमुखों से परिवार स्तर पर पहल करने तथा रोकथाम के लिए सप्लाई चेन को खत्म करने पुलिस प्रशासन से सहयोग प्रदान करने आश्वस्त किया। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में शिक्षा के लिए विषयवार शिक्षकों कि भर्ती सहित डीएड, बीएड किये हुए क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित कर भर्ती किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय ने सुरक्षा व्यवस्था, शांति व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुऐ सामाजिक पदाधिकारियों से समन्वय एवं सहयोग की बात कही। बैठक में एसडीएम बीजापुर पवन कुमार प्रेमी ने सामाजिक भवनों का निर्माण समय-सीमा में कराने आवश्यक सुझााव समाज प्रमुखो के साथ साझा किया। इस अवसर पर खाद्य आयोग के सदस्य इम्तियाज खान, कंवर समाज प्रमुख कमलेश पैकरा, मुस्लिम समाज से अय्यूब खान सहित विभिन्न समाज के समाज प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।