Friday, November 22, 2024
HomeखेलTeam India : भारतीय टीम का बजा डंका...कंगारूओं को हराने के बाद...

Team India : भारतीय टीम का बजा डंका…कंगारूओं को हराने के बाद ये कारनामा करने वाली बनी विश्व की पहली टीम

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया टेस्ट फार्मेटमें नंबर-1 बन गई है। यह ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया इस वक्त टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फार्मेटमें रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भी एक टीम एक ही वक्त पर तीनों फार्मेट में नंबर-1 के पायदान पर हो और यह इतिहास भारतीय टीम ने रचा है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह इतिहास रचा है। आईसीसी द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की जाती है। नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद यह पहला मौका था जब रैंकिंग अपडेट हुई है, यही वजह है कि टीम इंडिया को यहां बंपर फायदा हुआ है। अब टेस्ट में भारत के 115 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर पहुंच गया है और उसके 111 रेटिंग्स प्वाइंट हैं। भारतीय टीम टी-20 और वनडे फार्मेट में पहले से ही नंबर-1 पायदान पर थी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-2 पर थी लेकिन नागपुर में पारी और 132 रनों से मिली जीत के बाद यहां भी भारत नंबर-1 बन गया।

 

 

1973 में पहली बार बनी थी नंबर वन : भारतीय टीम पहली बार 1973 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी, उसके बाद टीम इंडिया को लंबा इंतज़ार करना पड़ा। साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बनी थी, वह 2011 तक इसी पायदान पर रही थी। उसके बाद विराट कोहली की अगुवाई में 2016 में टीम इंडिया टेस्ट में टॉप पर पहुंची थी और अप्रैल 2020 तक लगातार नंबर एक की कुर्सी पर काबिज रही थी। तब से टीम इंडिया टॉप-3 में थी, लेकिन अब एक बार फि र वह नंबर-1 पर पहुंची है।