सुकमा। नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास और मित्रता बढ़ाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सुकमा जिले में CRPF 223वीं बटालियन की तरफ से नक्सल प्रभावित गांव नरसारपुरम में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही जवानों की तरफ से मुफ्त मेडिकल कैंप भी लगाया गया और ग्रामीणों को दवाईयां बांटी गईं। वहीं स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित किया गया, साथ ही उन्हें पाठ्य सामग्री भी बांटी। इस दौरान CRPF 223वी बटालियन के उप कमांडेंट कुलप्रकाश सिद्धार्थ, सहायक कमांडेंट सुशील कुमार, उप कमांडेंट नीरज कुमार 201 कोबरा बटालियन की उपस्थिति में कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप में नरसापुरम, मीलमपल्ली, राजपेंटा, पुलमपाड़, चिमली, पेंटा, अच्चकट, बेंजपल्ली, कामाराम आदि गांवों के करीब 100 से अधिक ग्रामीणों व बच्चों ने CRPF की 223वीं बटालियन की तरफ से आयोजित इस कैंप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान CRPF के अफसरों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ इस इलाके की विकास के लिए हमेशा तत्पर है। हम हमेश आपके विकास के लिए जो भी सहयोग होगा वह करते रहेंगे। ग्रामीणों से अपील की है कि वे जवानों से बेहतर ताल-मेल बनाए रखें। प्रदेश में इससे पहले भी जवानों की तरफ से सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इसका मकसद ग्रामीणों से बेहतर ताल-मेल बनाना और उनमें सुरक्षबलों के प्रति विश्वास बढ़ाना है।