Thursday, November 21, 2024
Homeखेलरायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सूर्योदय....108 पर कीवी ढेर, 8 विकेट से...

रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सूर्योदय….108 पर कीवी ढेर, 8 विकेट से जीता भारत

खेल डेस्क। आखिरकार शनिवार 21 जनवरी 2023 को वो पल आ ही गया जिसका इंतजार पिछले डेढ़ दशक से की जा रही थी। दरअसल, 2008 में छग की राजधानी रायपुर के परसदा में बना देश का तीसरा बड़ा शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सूर्योदय हो गया। दोपहर 1 बजे जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मेहमान न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच के लिए टॉस करने पहुंचे तो ये न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए, बल्कि भारत के लिए गौरवशाली पल था। क्योंकि भारत में बना ये 50वां स्टेडियम था, जिसमें कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा था। इस मामले में भारत दुनिया का एकमात्र देश है, जिसने इस उपलब्धि को हासिल किया है। दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां क्रिकेट स्टेडियम के नाम पर खानापूर्ति होती है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसे देश तो ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फु टबॉल और रग्बी जैसे खेलों के लिए बने स्टेडियमों का इस्तेमाल क्रिकेट के लिए किया जाए, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। स्टेडियम सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट के लिए बनाए जाते हैं और अब ये आंकड़ा 50 की संख्या को छू गया है, जो अपने आप में किसी कीर्तिमान से कम नहीं है। रायपुर में स्थित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 55 हजार से ज्यादा है और ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। टीम इंडिया ने रायपुर में हुए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच 24 जनवरी को मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कीवी टीम द्वारा दिए 109 रनों के लक्ष्य का 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लियाImage8 विकेटों से जीता भारत, रोहित ने लगाई फिफ्टी : 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही। भारतीय ओपनर कप्तान रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने रायपुर के स्टेडियम में पहला और अपना 48वां अर्धशतक लगाया। वे 50 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके व 2 छक्के लगाए। रोहित को शिपली ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं विराट कोहली ने दर्शकों को निराश किया और महज 11 रन बनाकर सेंटनर की बॉल पर स्टम्पिंग हो गए। कोहली ने 2 चौके लगाए। वहीं हैदराबाद में दोहरा शतक जडऩे वाले शुभमन गिल 53 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। वहीं इशान किशन 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का चक्कर लगाया, दर्शकों का अभिवादन किया

लाइव मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे सीएम : छत्तीसगढ़ में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच का लुफ्त उठाने के लिए सूबे के मुखिया भूपेश बघेल भी स्टेडियम पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का चक्कर कर दर्शकों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत समेत अन्य नेताओं के साथ मैच देखा। इस दौरान स्टेडियम में सीएम ने पूर्व क्रिकेटर व भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री से भी मुलाकात की। छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच का आयोजन हो रहा है।108 पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड की टीम : भारतीय बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड का हाल काफी यहां बुरा रहा, टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फि लिप्स ने बनाए और उनका स्कोर 36 का रहा। वहीं पिछले मैच में आतिशी पारी खेलने वाले ब्रैसवेल यहां 22 रनों की पारी खेली, जो कीवी टीम के लिए दूसरा बड़े स्कोरर रहे। न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ यह तीसरा सबसे लो-स्कोर है। इससे पहले 2016 में न्यूजीलैंड 79, 2010 में 103 पर ऑलआउट हो चुका है और अब यहां 108 पर ही पूरी टीम आउट हो गई।Image

रायपुर में छाये इंडियन पेस बैटरी : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान के फैसले को इंडियन पेस बैटरी ने सही साबित किया। रायपुर वनडे में पहले ओवर में ही भारतीय बॉलर्स छा गए और मोहम्मद शमी की अगुवाई में पेस बैटरी ने न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी। इस मैच में मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले, जबकि वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले। कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और सिराज ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया। भारतीय बॉलर्स ने कीवी टीम को 34.3 ओवर में ऑल आउट कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने 7 ओवर मेडन भी डाले।

भारतीय कप्तान टॉस जीतकर भूले करना क्या है : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ रायपुर में एक ऐसा फ नी वाक्या हुआ, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया गया। रोहित के साथ यह फ नी वाक्या उस वक्त हुआ, जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस के लिए मैदान में पहुंचे थे। टॉस रोहित ने ही जीता, लेकिन वह भूल गए कि उन्हें फैसला क्या करना है। इसी दौरान पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और पूर्व क्रिकेटर जवगल श्रीनाथ भी मैदान में मौजूद थे। जबकि टॉस के लिए सिक्का रोहित शर्मा ने ही उछाला. इसके बाद टॉस भी रोहित ने ही जीता। मगर जब जवगल ने रोहित से उनका फैसला पूछा कि वह पहले बैटिंग करना चाहते हैं या गेंदबाजी तो इस पर रोहित अपने दिमाग पर हाथ रखकर कुछ सोचने लगे। यह पल काफ ी मजाकिया हो गया। इस दौरान टॉम लाथम, जवागल और रवि शास्त्री तीनों हंसने लगे। अपना फैसला सुनाते हुए भी रोहित दो से तीन बार अटके। मगर फि र उन्होंने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। रवि शास्त्री के पूछने पर रोहित ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में कई सारी बातें होती हैं। कई प्लान बनते हैं। वही चीजें दिमाग में चल रही थीं। इस कारण थोड़ा कन्फ्यूजन हो गया था कि पहले बैटिंग करना है या गेंदबाजी।