Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG News : तेंदुए का मिला शावक, वन विभाग की टीम ने रायपुर के...

CG News : तेंदुए का मिला शावक, वन विभाग की टीम ने रायपुर के जंगल सफारी में छोड़ा

धमतरी। छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के नगरी रेंज में एक तेंदुए का शावक मिला है। ग्रामीणों ने पहाड़ी पर जब देखा तो उसे गांव ले आया और वन विभाग को इसकी सूचना दी। प्राथमिक जांच के बाद तेंदुए के शावक को रायपुर के जंगल सफारी में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। एक्सपर्ट की मानें तो बच्चे की तलाश में मां हमला कर सकती हैं। ऐसे में ग्रामीणों को वन विभाग की ओर से सतर्क रहने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को धमतरी जिले के नगरी वनपरिक्षेत्र के परसापानी में पहाड़ी के नीचे टाॅवर के पास एक तेंदुआ का शावक लोगों ने देखा। गांव में जब तेंदुए के बच्चे मिलने की खबर फैली तो उसे देखने के लिए मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच ग्रामीणों ने नगरी रेंजर एनके  बरीहा और डिप्टी रेंजर ओपी चंदनिया को इसकी सूचना दी। तेंदुए के शावक मिलने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शावक का रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय नगरी लाया गया। उसे पशु चिकित्सक की निगरानी में रखा गया और आज उसका परीक्षण करने के बाद रायपुर के जंगल सफारी भेज दिया गया।