Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़निकिता हत्याकांड बजरंग दल ने आरोपी को फांसी देने और धर्मांतरण के...

निकिता हत्याकांड बजरंग दल ने आरोपी को फांसी देने और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग

रायपुर। हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिन दहाड़े निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर पूरे देश में रोष है। लड़की के हिंदू व आरोपी युवक के मुसलमान होने की वजह से इस घटना को लव जिहाद के रूप मेें देखा जा रहा है। इसे लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। सोमवार को राजधानी रायपुर में भी बजरंग दल ने इस घटना का विरोध करते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग की। साथ ही धर्मांतरण पर केंद्र सरकार से कानून बनाने की मांग करते हुए लव जिहाद के खिलाफ नारे लगाए। फायर ब्र्रिगेड चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए बजरंगदल के कार्यकर्ताओं निकिता के सदगति देने की कामना भी की। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में एक षडय़ंत्र के तहत हिंदू बहन बेटियों को प्यार मोहब्बत के जाल में फांस कर लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है और 2 व 4 साल बाद हत्या कर दी जाती है। लव जिहाद हिंदू धर्म पर वांशिक आक्रमण होने के कारण अपने क्षेत्र से लव जिहाद का षडय़ंत्र को ध्वस्त करने के लिए हिंदूओंं को आगे बढ़ कर संगठित प्रयास करने की बात कही। बता दें कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाने तथा धर्म परिवर्तन कर विवाह करने में नाकाम होने पर तौसीफ नामक युवक ने सरेआम सड़क पर निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। घटना के बाद से पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है और आरोपी को फांसी देने की मांग करने केे साथ ही लव जिहाद को जड़ से खत्म करने के लिए आवाज उठ रही है।