Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़पटवारी को एसडीएम ने किया सस्पेंड, लगे थे ये गंभीर आरोप, जांच...

पटवारी को एसडीएम ने किया सस्पेंड, लगे थे ये गंभीर आरोप, जांच के बाद हुई कार्रवाई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा एसडीएम ने एक पटवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में निलंबित पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय रतनपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में शासन के नियमानुसार पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। कोटा एसडीएम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, रतनपुर तहसील के पटवारी हल्का नंबर 14 ग्राम जाली में पदस्थ पटवारी अनिकेत साव के खिलाफ कई शिकायत बिलासपुर कलेक्टर सौरव कुमार को मिली थी। उन्हें इन शिकायतों की जांच के लिए रतनपुर तहसीलदार को निर्देशित किया। तहसीलदार ने जांच में ऑनलाइन नामांतरण प्रकरणों, अभिलेख दुरस्ती, स्वामित्व योजना, आबादी सर्वे व राजस्व शिविरों में लापरवाही बरतना पाया। जांच प्रतिवेदन मिलने पर कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर पटवारी अनिकेत साव के कृत्य को छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 3 का उल्लंघन मानते हुए कोटा एसडीएम ने निलंबित कर दिया।