खेल डेस्क। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 के अंतर से टी20 सीरीज जीत ली है. इस जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने एमएस धोनी और विराट कोहली के नियम को थोड़ा बदल भी दिया है. नियम बदलने में हार्दिक पंड्या ने भी उनका पूरा साथ दिया. दरअसल धोनी में अपनी कप्तानी में टीम में एक परंपरा शुरू की थी, जिसमें जीत की ट्रॉफी युवा खिलाड़ी को दी जाती थी. विराट कोहली ने भी इस परंपरा को जारी रखा, मगर रोहित ने इस नियम बदल दिया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी दिनेश कार्तिक के हाथों में थमाई, जिनकी टीम इंडिया में इसी साल लंबे इंतजार के बाद वापसी हुई थी.
Winners Are Grinners! ☺️ ☺️
That moment when #TeamIndia Captain @ImRo45 received the #INDvAUS @mastercardindia T20I series trophy 🏆 from the hands of Mr. @ThakurArunS, Treasurer, BCCI. 👏 👏 pic.twitter.com/nr31xBrRBQ
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
कार्तिक टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, उन्होंने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, मगर 2019 के बाद से ही वो टीम से बाहर थे. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन करके जून में टीम इंडिया में वापसी की और तब से वो टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं. दिनेश कार्तिक को अब ऋषभ पंत से ऊपर तवज्जों दी जा रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में वो महज 17 रन ही बना पाए, मगर उनके बल्ले से आखिरी ओवर्स में निकले कुछ दमदार शॉट ही भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाने के लिए काफी होते हैं.
M. O. O. D as #TeamIndia beat Australia in the third #INDvAUS T20I & seal the series win. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/xVrzo737YV pic.twitter.com/uYBXd5GhXm
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
डीके की वापसी और टीम में सबसे अनुभवी होने के कारण रोहित ने उन्हें ट्रॉफी थमाई. हालांकि कार्तिक ट्रॉफी को हाथ में लेते हुए थोड़े शर्मा भी रहे थे. बीसीसीआई ने इस पल का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें आर अश्विन, हार्दिक पंड्या उन्हें खींचकर लाते हुए नजर आए और रोहित ने उन्हें ट्रॉफी थमाई. इस बीच हार्दिक ने उन्हें ट्रॉफी ऊपर उठाने के लिए कहा. मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित शर्मा की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली.