रायगढ़। शहर में जन्माष्टमी मेले की धूम है, दो दिन पहले से ही मेला शुरू हो चुका है। शुक्रवार से मेले में भक्त उमड़ पड़े है। शनिवार को शहर में ऐतिहासिक भीड़ श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर जुटी। शहर के गौरी शंकर मंदिर और श्याम मंदिर में लगे वाले आकर्षक झांकियों को लोगों ने आनंद लिया। सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में भक्त शहर पहुंचे। जानकारों के मुताबिक पर्व में करीब 5 लाख की से अधिक लोग मेला देखने पहुंचते है। शनिवार को दिन भर लोगों की भीड़ जुटी रही। रात में जन्मोत्सव के बाद दही हांडी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन सुभाषचौक में आयोजित किया गया।
शहर के एतिहासिक जन्माष्टमी मेला में शामिल होने के लिए प्रदेश अलग-अलग जिले से श्रद्धालू पहुंचते है। जिसमें ओड़िशा के झारसुगड़ा, सुंदरगढ़, संबलपुर तक से श्रद्धालू रायगढ़ दर्शन करने पहुंचे।इधर रायगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा, सारंगढ़, धरमजयगढ़, पत्थलगांव, कापू, जशपुर, खरसिया, छाल, सक्ति, जांजगीर, बिलासपुर, रायपुर से लोग की भीड़ ट्रेन, बस और अलग-अलग माध्यम से पहुंचे। सुबह से शाम तक रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ देखी गई। इधर केवाड़ाबाड़ी बस स्टैंड, सारंगढ़ बस स्टेंड में बस पैक होकर रायगढ़ पहुंचे।सुबह से शाम तक झांकी का आनंद लोग लेते रहे। इसके बाद गौरीशंकर मंदिर रोड स्थिति मेला का आनंद लिया गया। इधर श्रद्धालूओं के लिए अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा जगह-जगह भंडारा लगाया जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
18 अगस्त तक होगा झांकी का प्रदर्शन
झांकी प्रदर्शन 18 अगस्त तक किया जाएगा। झांकी का शुभारंभ 14 अगस्त की शाम से किया गया है। इस बार आयोजन 5 दिनों का रखा गया है। श्याम मंडल और गौरीशंकर मंदिर में बनाए गई झांकियां मनमोहक है। सुबह से शाम तक श्रद्धालूओं की भीड़ झांकी देखने के लिए मंदिर में जुट रही है। शाम होते ही शहर के सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। श्याम बगीचा से लेकर गौरशंकर मंदिर रोड मेले में हजारों श्रद्धालू मेले का आनंद ले रहे है।
दहीहांडी फोड़ मनाई गई जन्माष्टमी
शनिवार की आधी रात शहर में दही हांडी फोड़ कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। शहर के सुभाष चौक में इसके लिए विशेष तैयारी किया गया था। प्रमुख रूप से यहीं आयोजन किया जाता है। इसके अलावा कबीर चौक क्षेत्र में भी मटकी फोड़ आयोजन किया गया था। रात में इसके लिए अलग-अलग समय तय किया गया था। इधर शहर के अलग-अलग हिस्से में मोहल्लेवासियों द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया था।