Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़राजस्व विभाग का भगवान ही मालिक! राजधानी में ये हाल तो...रायपुर संभाग...

राजस्व विभाग का भगवान ही मालिक! राजधानी में ये हाल तो…रायपुर संभाग कमिश्रर ने 5 राजस्व अधिकारियों को भेजा नोटिस, जवाब दें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे

रायपुर। रायपुर संभाग के संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने अपने पदस्थापना मुख्यालय में निवास नहीं करने वाले पांच राजस्व अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिसमें रायपुर जिला अंतर्गत तिल्दा के तहसीलदार राकेश ध्रुव, तिल्दा के नायब तहसीलदार नंद किशोर सिन्हा एवं रमेश मेहता तथा खरोरा के नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल एवं सरिता मढंरिया शामिल हंै। उन्होंने नोटिस का जबाव सात दिवस के अंदर प्रस्तुत करने निर्देशित किया है तथा निर्देशों का पालन ना होने के स्थिति में छत्तीसगढ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत कार्यवाही करने की बात कही। जब राजधानी रायपुर के ब्लॉकों में ये हाल है तो जरा सोचिए, ग्रामीण क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी? छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग का भगवान ही मालिक है। पूरे प्रदेश में पटवारी से लेकर नायब तहसीलदार के कार्यालय और लेकर जिला मुख्यालय तक यही हाल है।