Friday, October 18, 2024
Homeक्राइमछग रायगढ़ जिले के बरमकेला में पटवारी 7 हजार रुपए रिश्वत लेते...

छग रायगढ़ जिले के बरमकेला में पटवारी 7 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, बिलासपुर एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक में एक पटवारी को एसीबी ने गुरूवार को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया पटवारी जमीन का प्रमाणीकरण व ऑनलाइन करने के नाम पर किसान से 11 हजार रुपए मांगे थे। किसान ने इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी कार्यालय में कर दी। जानकारी के मुताबिक, बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कटंगजोरी निवासी नंदकिशोर साहू और उसके भाई लखन साहू के सम्मिलित खाते में ग्राम अमलीकोट में 10 एकड़ कृषि भूमि है। जिसका दो ऋण पुस्तिका बना हुआ है। दोनों के नाम पर 10 एकड़ जमीन अमूर्रा में भी है। इसका भी दो खाता बना हुआ है। दोनों गांव पटवारी हल्का नंबर 21 के अंतर्गत आते  है। दोनों भाई अमलीकोट में सेतकुमार से 0.38 हेक्टेयर जमीन वर्ष 2014 में खरीदी थी। इसके अलावा ग्राम अमूर्रा में भी 50 डिसमिल जमीन है। इसका तहसील कार्यालय से अभिलेख निकालवाने पर जमीन कम दर्ज होना पाया। इसे ठीक करवाने और दो अलग-अलग ऋण पुस्तिका को एक करने के लिए संबंधित हल्का के पटवारी युधिष्ठीर पटेल पिता सनत 29 वर्ष से संपर्क किया गया तो 11 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई। प्रार्थी ने इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत की। जिसके बाद गुरूवार को एसीबी ने पटवारी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।