PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment : छत्तीसगढ़ के किसानों (PM Kisan Samman Nidhi) के लिए एक अच्छी खबर है। कल, शनिवार 2 अगस्त को उनके बैंक खातों में धन वर्षा होने वाली है। राज्य के 25 लाख 47 हजार किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की किस्त जमा होगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। रिमोट बटन दबाते ही किसानों के खातों में यह राशि पहुंच जाएगी।
पिछड़ी जनजाति के किसान भी योजना में शामिल
राज्य सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में दो लाख से अधिक वन पट्टाधारी और 32 हजार से अधिक विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को भी योजना में शामिल कर लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश में किसानों को आधुनिक खेती के तकनीक से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कृषि में ड्रोन दीदी योजना लागू की गई है। किसानों को परंपरागत कृषि के अलावा दलहन-तिलहन, मिलेट्स, सब्जियों, फलों की खेती, डेयरी के व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जानिए PM Kisan Samman Nidhi के बारे में
यह भारत सरकार की एक स्कीम है, इस योजना के तहत बहुत कम जमीन रखने वाले किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सालाना मदद दी जाती है। इस योजना के तहत हर 4 महीने में दो हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना का मकसद खेती से जुड़े खर्चों में किसानों की सहायता करना और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
बिना फार्मर आईडी नहीं मिलेगी 21वीं किस्त
हालांकि सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि किसी भी सूरत में पीएम किसान सम्मान योजना की 21वीं किस्त का पैसा बिना फार्मर आईडी के नहीं मिलेगा। अभी तक बड़ी संख्या में किसानों ने फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। जबकि सरकार चाहती है कि योजना में पारदर्शिता बने, इसके लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन बहुत ही जरूरी है।