Agristech Portal CG : अब स्वयं घर बैठे किसान कर सकेंगे एग्रीस्टेक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

By admin
4 Min Read
Agristech Portal CG
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

CG Farmer Registry App : छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र की मोदी सरकार की एग्री स्टैक योजना (Agristech Portal CG) के तहत राज्य में डिजिटल किसान रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। इसका उद्देश्य कृषि को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधे और बहुत ही आसान तरीके से लाभ दिलाना है। इसमें भूमि रिकॉर्ड, फसल जानकारी और आर्थिक गतिविधियों को किसान के आधार से जोड़ा जाएगा।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

एग्रीस्टेक पोर्टल में छत्तीसगढ़ के किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पटवारी, आरआइ, तहसील कार्यालय या फिर कृषि विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वे इस पर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं। बशर्ते इसके लिए उनके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर सेट, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, और भूमि से संबंधित दस्तावेज जैसे खसरा, बी-1 होना जरूरी है।

इस तरह घर बैठे करेंगे अपना पंजीयन

कोई किसान कंप्यूटर के माध्यम से अपना पंजीयन करना चाहते हैं, तो उन्हें cgfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा मोबाइल से पंजीयन के लिए गूगल प्ले स्टोर से “Farmer Registry CG” एप डाउनलोड करना होगा। एप या पोर्टल खोलने के बाद सबसे नीचे दिए गए Create New User Account पर क्लिक करें। फिर आधार नंबर दर्ज करें और OTP से आधार वेरीफाई करें।

इसके बाद वेरीफिकेशन के बाद किसान की जानकारी स्वतः दिखाई देगी। इसके बाद नीचे स्क्राल कर मोबाइल नंबर दर्ज करें, OTP से मोबाइल वेरीफाई करें और एक पासवर्ड सेट करें। अब लागिन पेज पर जाकर अपने मोबाइल नंबर व पासवर्ड से लॉगिन करें। सफल लॉगिन के बाद “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें। सिस्टम आपसे पूछेगा कि क्या आप मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं? यदि नहीं, तो सीधे आगे बढ़ें।

Agristech Portal CG हिंदी में भरनी होगी जानकारी

ऊपर बताए गए प्रोसेस को पूरा करने के बाद अब आगे किसान को अपनी डिटेल हिंदी में भरनी होगी (गूगल ट्रांसलेट का उपयोग किया जा सकता है)। डिटेल भरते समय पोर्टल अंग्रेजी से आपकी जानकारी को मिलाकर एक मैचिंग प्रतिशत बताएगा। ध्यान रखें यह मिलान 80 प्रतिशत से अधिक हो। अब पता, जिला, अनुभाग आदि की जानकारी भरें और भूमि विवरण पेज पर जाएं। यहां आप से पूछा जाएगा कि आप जमीन के मालिक हैं या किरायेदार। आपको कृषि और लैंड ओनरशिप दोनों विकल्पों का चयन करना होगा।

एक क्लिक में यह सब दिखेगा

इसके बाद Fetch Land Detail पर क्लिक करना होगा। यदि आपके पास खसरा नंबर जैसे 110/5 है, तो पहले बाक्स में 110 और दूसरे में 5 भरें। अब किसान को सूची में अपना नाम सिलेक्ट करना होगा और पहचानकर्ता के नाम से मिलान कर सबमिट करना होगा। किसान के नाम पर जितनी भूमि दर्ज है, वह सब दिखाई देगी। फिर भी अपने बी-1 से मिलान करके वही खसरे चुनें जो वास्तव में आपकी हैं।

इसके बाद Verify All Land बटन पर क्लिक करें। सहमति बाक्स में टिक करें और E-sign विकल्प आने पर OTP के माध्यम से ई-साइन प्रक्रिया पूरी करें। ई-साइन के लिए आधार की आफिशियल वेबसाइट स्वतः खुलेगी, जहां OTP डालकर अंतिम सत्यापन करें। ई-साइन के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और किसान को एक नामांकन नंबर प्राप्त होगा।

यदि विवरण का मिलान 80% से अधिक है, तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्वतः 48 घंटे में पूरी हो जाएगी। यदि मिलान 80% से कम है, तो आगे की प्रक्रिया पटवारी और तहसीलदार द्वारा वेरीफिकेशन के बाद पूरी होगी और आपकी फॉर्मर आईडी जारी की जाएगी।

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article