Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में फिर भूकंप के झटके, यहां एक बार फिर हिली धरती

छत्तीसगढ़ में फिर भूकंप के झटके, यहां एक बार फिर हिली धरती

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं. प्रदेश के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में धरती हिली है. छत्तीसगढ़ के मौसम वैज्ञानिक जेआर साहू ने इसकी पुष्टि की है. आज रात 12.58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यह वही जगह है, जहां 11 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

11 जुलाई की तुलना में आज रात अधिक तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया. इसकी तीव्रता मौसम विज्ञान के भूकम्प अनुभाग द्वारा 4.6 रिक्टर मापी गयी है. आज उत्पन्न भूकम्पीय तरंग का एपीसेन्टर भूसतह से लगभग 16 किमी जमीन के भीतर था. आज का भूकम्प भी मोडरेट श्रेणी का भूकम्प था जिसमें कच्चे मकान या भूसतह पर बने कमजोर बनावट को क्षति पहुंचाने में सक्षम था.