कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा विकासखण्ड बैकुंठपुर के ग्राम रनई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता की जांच के लिए औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तथा अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों और कार्यालयीन स्टॉफ को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को संतोषजनक जवाब ना पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई किए जाने निर्देशित किया। इस दौरान वे कक्षा सातवीं में पहुंचे। कलेक्टर द्वारा पूछे जाने पर बच्चों ने बताया की अभी हिंदी की कक्षा चल रही है, उन्होंने बच्चों से पाठ पढ़वाया, वहीं कक्षा छठवीं में अंग्रेजी कक्षा में भी उन्होंने बच्चों से सवाल किए तथा शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा देने हेतु निर्देशित किया।
डीईओ को कार्ययोजना बनाने के निर्देश : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरचा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण कर प्राचार्य से विद्यालय हेतु कक्ष तथा अन्य आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर जल्द प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अध्यापन कक्ष, प्रायोगिक लैब का निरीक्षण किया।