Kukdur Accident News : कुकदूर के पास खाई में गिरी बोरिंग मशीन वाली गाड़ी, 3 की मौत, 6 गंभीर घायल

2 Min Read
कुकदुर के पास खाई में गिरा बोर गाड़ी मशीन। फोटो : इंटरनेट मीडिया

Kawardha News : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कुकदूर (Kukdur Accident News) थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब बोरिंग कार्य में लगे श्रमिकों को लेकर जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर छाटा गांव के पास गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कुकदूर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बोरिंग से जुड़ा यह वाहन शहडोल से बेमेतरा (Shadol to Bemetara) की ओर जा रहा था। सुबह करीब 7:30 बजे छाटा मोड़ के निकट वाहन का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा। खाई की गहराई और चारों ओर झाड़ियों के कारण रेस्क्यू अभियान में खासी दिक्कतें आईं।

काफी मशक्कत के बाद निकाले गए शव Kukdur Accident News

हादसे की सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। भावना एंबुलेंस के सहयोग से सभी घायलों को तत्काल कुकदूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जिनके शवों को खाई से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि या तो वाहन की गति अधिक थी या ब्रेक फेल हो गया, जिससे यह दुर्घटना घटी। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़े : CG Heavy Rain Alert : रायगढ़, सारंगढ़, बलौदाबाजार समेत इन जिलों में अगले 24 घंटे में मूसलधार बारिश का अलर्ट

 

 

 

Share This Article