मनेन्द्रगढ़। कोरिया जिले के एकमात्र भाजपा सीट से अध्यक्ष बने नगर पंचायत खोंगापानी के अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा की कुर्सी अब डगमगाने लगी है। इनसे परेशान भाजपा के साथ ही कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी में 12 पार्षदों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर कलेक्टर को सौंपा है। इसकी भनक भाजपा नेताओं को लगते की नगर पंचायत में हड़कंप मच गया है और भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज नेता खोंगापानी में डेरा डालकर नाराज पार्षदों को मनाने में जुटे हैं। हालांकि अभी तक कोई सार्थक हल नही निकला है। अब आगामी 9 जून को होने वाले सम्मेलन में ही इनके भाग्य का फैसला होने की संभावना हैं कि ये अध्यक्ष रहेंगे या फि र नहीं। नगर पंचायत खोंगापानी में कुल 15 पार्षद हैं। जिसमें भाजपा के अध्यक्ष और कांग्रेस से उपाध्यक्ष हैं। चर्चा है कि भाजपा के निर्वाचित आठ में से पांच पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पत्र में हस्ताक्षर किए हैं। फि लहाल अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी लगने के बाद नपं अध्यक्ष की कुर्सी डगमगाने लगी है। क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी में कांग्रेस के सात और भाजपा के पांच पार्षदों के हस्ताक्षर हैं। पार्षदों ने कलेक्टर को 27 मई को आवेदन सौंपा है।
इन पार्षदों ने किए हस्ताक्षर : अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी लगने की खबर लगते ही भाजपा के बड़े-बड़े नेता वर्तमान में सुबह से शाम तक खोंगापानी में डेरा डाले हुए हैं। नाराज पार्षदों से मिलकर बंद कमरे में लंबी-लंबी चर्चा कर मनाने की प्रयास जारी है। अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में राजाराम कोल वार्ड 1, सीता कोल वार्ड 2, जगदीश मधुकर वार्ड 3, लक्ष्मी यादव वार्ड 5, विष्णु सिंह वार्ड 6, सरोज चौधरी वार्ड 6, विवेक चतुर्वेदी वार्ड 8, परमहंस मनी वार्ड 11, ममता सिंह वार्ड 12, कमलभान चौधरी वार्ड 13, मीरा यादव वार्ड 14 और विजय सिंह वार्ड 15 के पार्षद ने आवेदन मे हस्ताक्षर किए हैं।
पार्षदों ने अर्जी में क्या लिखा, जानिए… जानकारी अनुसार अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी में पार्षदों ने आरोप लगाया है कि वर्तमान अध्यक्ष अपनी भ्रष्ट आचारण और बदसलूकियों के कारण अपना विश्वास खो दिया। इस कारण नाराज कांग्रेस व भाजपा के 12 पार्षदों की ओर से कलेक्टर को सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव में भी इसका उल्लेख किया गया है। जिसमें बताया गया है कि नगर पंचायत खोंगापानी के अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा ने अपनी भ्रष्ट आचारण और बदसलूकियों के कारण अपना विश्वास खो दिया है। इसलिए पार्षदों का तत्काल सम्मेलन बुलाया जाए ताकि वर्तमान अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित किया जा सकेगा। पार्षदों ने वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजाराम कोल का शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया है। वर्तमान अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा वार्ड क्रमांक 9 के मालवीय वार्ड खोंगापानी से पार्षद निर्वाचित हैं।
क्या कहते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष : इस संबंध में जिला भाजपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा कि मामले को सुलझाने का प्रयास जारी है। ये सब भाजपा परिवार की बातें हैं। मामला सुलझा लिया जाएगा।