CG Rain News : देशभर में मानसून (Rain News) सक्रिय हो चुका है और पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में इसका जबरदस्त असर देखा जा रहा है। खासकर पहाड़ी राज्यों — हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मानसून ने भीषण तबाही मचाई है।
हिमाचल में मंगलवार को चार अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आईं हैं, जिनमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
#WATCH अयोध्या (उत्तर प्रदेश): अयोध्या शहर में आज तेज़ बारिश हुई। pic.twitter.com/h85h0tU6FR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2025
पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Rain News)ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। दूसरी ओर, मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
वाहन जलप्रवाह में बह गए (Rain News)
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में मंगलवार को बादल फटने की घटनाओं ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। खासतौर पर कुकलाह इलाके में तेज बहाव के कारण घरों में पानी भर गया और कई वाहन जलप्रवाह में बह गए हैं। लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और स्थानीय प्रशासन को राहत कार्यों में जुटना पड़ा है।
पहाड़ियों से मलबा सड़कों पर आया (Rain News)
उधर उत्तराखंड में भी मौसम का कहर जारी है। पहाड़ों में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाएं दर्ज की गई हैं। पहाड़ियों से मलबा सड़कों पर आ जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है और कई मार्ग बंद हो गए हैं।
पठानकोट मंडी फोरलेन में मंडी के बिजनी में बन रही फोरलेन टनल का एक फेस भारी लैंडस्लाइड से पूरी तरह बंद हुआ ।
बाल बाल बची लोगों की जान और अच्छा हुआ उस समय कोई अन्दर नहीं था।#HimachalPradesh #HimachalWeather pic.twitter.com/a4JkpCo5yp
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) July 1, 2025
इस दौरान उत्तराखंड में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। मनाली-मंडी फोरलेन हाईवे पर बने टनल के प्रवेश द्वारों के पास पहाड़ धंस जाने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।
छग समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा में भी विभिन्न स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है।
गया जी में संडे के छुट्टी मनाने गए थे,वाटरफॉल पर ।
लेकिन अचानक पानी का सैलाब इतना तेज हो गया की 6 बच्चियां बहने लगी, किसी तरह से उन्हें बचाया गया।
आप लोगों से आग्रह है, पूरे मानसून वाटरफॉल जाने से बच्चे। pic.twitter.com/K69IqkUEh9
— The Bihar (@thebiharoffice) June 30, 2025
छह से सात दिनों के लिए चेतावनी Heavy Rain Alert States
मौसम विभाग ने अगले छह से सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अत्यधिक बारिश (Rain News) की संभावना जताई है। विभाग की चेतावनी के अनुसार, विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। इस चेतावनी को देखते हुए संबंधित राज्यों के प्रशासन ने अलर्ट मोड में तैयारी शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
आलमपुर ब्यास पुल का नजारा,ब्यास नदी का जलस्तर पुल को छूता हुआ।#Beasriver #Palmpur #Sujanpur #HimachalPradesh #HimachalWeather pic.twitter.com/xvzj9sAf5P
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) July 1, 2025
मंडी – कुल्लू NH पर थलौट में टनल के मुहाने में लैंडस्लाइड होने से रोड बंद हो चुका है जिस वजह से टनल के अंदर लगा है लंबा ट्रैफिक जाम।
#Mandi #MandiKulluNH #Landslide #HimachalPradesh #HimachalWeather pic.twitter.com/6kfNcFZWwQ
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) June 30, 2025
चार धाम यात्रा के बाद आदि कैलाश यात्रा भी थमी।
भारी भूस्खलन, सड़क पर आई चट्टान, आदि कैलाश यात्रा मार्ग बंद। दोबाट, तवाघाट व कुलागाड़ के पास यात्रा मार्ग दिन भर से बंद। आदि कैलाश दर्शन कर लौट रहे यात्रियों का प्रशासन ने रेस्क्यू किया।#adilailashyatra #Landslide #omparvat pic.twitter.com/HSXpcbbkpo
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) June 29, 2025
#WATCH | मंडी, हिमाचल प्रदेश: DIG सेंट्रल रेंज(मंडी) सौम्या सांबशिवन ने कहा, "सबसे दुखद बात यह है कि गोहर के इलाके में 9 लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है… मैं, SHO साहब और हमारी पूरी टीम जगह-जगह जाकर लोगों को रेस्क्यू करने का काम कर रही है… अभी की स्थिति ऐसी है कि… pic.twitter.com/PyjUP09K9Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2025
मंडी : कुकलाह में दस मकान और पुल बाढ़ की चपेट में – 25 मेगावाट की पटिकारी जलविद्युत परियोजना पूरी तरह बहने की सूचना।#mandi #Kuklah #HimachalNews #DDNewsHimachal pic.twitter.com/QQ5NPPCxPA
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) July 1, 2025