Rain News : बारिश ने मचाया तांडव, कहीं झमाझम तो कहीं फटा बादल, देखें वीडियो

By admin
3 Min Read
Rain News

CG Rain News : देशभर में मानसून (Rain News) सक्रिय हो चुका है और पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में इसका जबरदस्त असर देखा जा रहा है। खासकर पहाड़ी राज्यों — हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मानसून ने भीषण तबाही मचाई है।

हिमाचल में मंगलवार को चार अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आईं हैं, जिनमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Rain News)ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। दूसरी ओर, मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।

वाहन जलप्रवाह में बह गए (Rain News)

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में मंगलवार को बादल फटने की घटनाओं ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। खासतौर पर कुकलाह इलाके में तेज बहाव के कारण घरों में पानी भर गया और कई वाहन जलप्रवाह में बह गए हैं। लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और स्थानीय प्रशासन को राहत कार्यों में जुटना पड़ा है।

पहाड़ियों से मलबा सड़कों पर आया (Rain News)

उधर उत्तराखंड में भी मौसम का कहर जारी है। पहाड़ों में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाएं दर्ज की गई हैं। पहाड़ियों से मलबा सड़कों पर आ जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है और कई मार्ग बंद हो गए हैं।

इस दौरान उत्तराखंड में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। मनाली-मंडी फोरलेन हाईवे पर बने टनल के प्रवेश द्वारों के पास पहाड़ धंस जाने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।

छग समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा में भी विभिन्न स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है।

छह से सात दिनों के लिए चेतावनी Heavy Rain Alert States

मौसम विभाग ने अगले छह से सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अत्यधिक बारिश (Rain News) की संभावना जताई है। विभाग की चेतावनी के अनुसार, विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। इस चेतावनी को देखते हुए संबंधित राज्यों के प्रशासन ने अलर्ट मोड में तैयारी शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

 

Share This Article