खेल डेस्क। आईपीएल 2022 के 63वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान एक हैरतअंगेज कैच देखने को मिला. आपने आईपीएल 2022 में अभी तक कई बेहतरीन कैच देखे होंगे लेकिन जो कैच इस मैच में पकड़ा गया उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. इस कैच को लपकने के लिए एक नहीं दो खिलाड़ियों के मिलकर मेहनत की. इस मैच में जोस बटलर और रियान पराग ने ऐसा अविश्वसनीय कैच पकड़ा कि सब हैरान हो गए. यह कैच सोशल मीडिया पर भी चर्चा की विषय बना हुआ है. साथ ही इस कैच को इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है. जोस बटलर और रियान पराग ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या का यह कैच पारी के 14वें ओवर में पकड़ा.
दरअसल, इनिंग के 14वें ओवर में लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा बैटिंग कर रहे थे. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रवि अश्विन यह ओवर डाल रहे थे. लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच अच्छी पार्टनरशिप चल रही थी. क्रुणाल पांड्या ने रवि अश्विन की बॉल पर आगे बढ़कर शॉट खेला. पहली नजर में लगा कि बॉल बाउंड्री पार चली जाएगी. लेकिन बाउंड्री पर खड़े जोस बटलर और रियान पराग ने हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. बटलर ने पहले बाउंड्री के पास गेंद को पकड़ा, फिर पास खड़े पराग की तरफ बॉल को उछाला. जिसके बाद पराग ने उस कैच को पकड़ लिया.
https://twitter.com/i/status/1525891272736591873