Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोण्डागांवरिश्वतखोरी : आरआई ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल हुआ तो कलेक्टर ने...

रिश्वतखोरी : आरआई ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल हुआ तो कलेक्टर ने किया निलंबित

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ कोंडगांव जिले के राजस्व निरीक्षक देवेन्द्र देवांगन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वे भूमि का नक्शा-खसरा देने के नाम पर पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे थे। कलेक्टर ने तहसीलदार को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। जांच में इसकी पुष्टि होते ही कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने आरआई देवेन्द्र देवांगन को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय माकड़ी कर दिया है। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व निरीक्षक देवेन्द्र देवांगन द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (एक) (दो) (तीन) का उल्लंघन किए जाने के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।