Chhattisgarh Monsoon : छत्तीसगढ़ (Barish Alert Chhattisgarh) में मानसून की सक्रियता तेज हो गई है और अब मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने ताज़ा डिस्ट्रिक्ट लेवल नाउकास्ट (Nowcast) जारी कर दिया है। चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटे के भीतर यानी दोपहर 3:13 बजे तक राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की गर्जना व बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
अलर्ट वाले जिले (Barish Alert Chhattisgarh)
मौसम विभाग द्वारा दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ के रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर और जशपुर जिले में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की गर्जना व बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए ‘Be Prepared तैयार रहें’ की चेतावनी जारी की गई है। यानी यहां मौसम कभी भी करवट ले सकता है और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।
क्या हो सकती है असर (Barish Alert Chhattisgarh)
तेज़ हवा से पेड़, बिजली के खंभे गिर सकते हैं।
बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
खुले में रहने वाले लोगों के लिए खतरा।
किसानों और ग्रामीण इलाकों में बाहर कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता।
क्या करें (Do’s) (Barish Alert Chhattisgarh)
वाहन सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें।
मौसम अपडेट्स पर नजर रखें।
हल्की वस्तुएं और छत पर रखे सामान सुरक्षित करें।
जरूरत पड़ने पर तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
क्या न करें (Don’ts) (Barish Alert Chhattisgarh)
पेड़ के नीचे न खड़े हों, शरण न लें।
पानी के स्रोतों (तालाब, नदी) के पास न जाएं।
कोई भी बाहरी गतिविधि स्थगित करें।