जगदलपुर। छत्तीसगढ़ बस्तर जिले के शहर के गीदम रोड पर स्थित सूर्या कॉलेज की नर्सिंग छात्राओं को हॉस्टल की फीस नहीं देने पर हॉस्टल की वार्डन ने रात में बाहर निकाल दिया। हॉस्टल से बाहर निकाले जाने के बाद सभी छात्राएं शाम 7 बजे कलेक्टर रजत बंसल से मिलने गई। कलेक्टर ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम दिनेश नाग को हॉस्टल प्रबंधन से बात करने को कहा। करीब 1 घंटे के बाद के बाद सभी छात्राओं को वापस हॉस्टल बुला लिया गया। बताया जा रहा है कि सभी छात्राओं ने फ ोर्थ सेमेस्टर और हॉस्टल की फ ीस नहीं भरी थी। उक्त मामले में एसडीएम दिनेश नाग ने बताया कि सभी छात्राएं सोमवार शाम को सूर्या कॉलेज के हॉस्टल में आई थी। फ ीस को लेकर कॉलेज प्रबंधक से कुछ प्रॉब्लम हुआ था, जिसे हमने कालेज के डायरेक्टर प्रकाश झा से बात की जिसके बाद सभी छात्राओं को हॉस्टल बुला लिया गया है। पूरे मामले को लेकर सूर्या कालेज के डायरेक्टर प्रकाश झा ने अपनी सफ ाई देते हुए कहा कि फ ीस को लेकर कोई बवाल नहीं हुआ था। इसे हर महीने 15 तारीख तक जमा करना अनिवार्य है। हॉस्टल और कॉलेज दोनों का मिलाकर महीने का 10000 रुपए है। फ ीस जल्दी भरें या देर से प्रबंधन इसको लेकर छात्राओं पर कभी दबाव नहीं बनाता है। फ ीस को लेकर आज तक किसी भी बच्चे को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को हमने रंग पंचमी के बाद बुलाया था, लेकिन वे 21 तारीख को ही आ गई। वार्डन और बच्चों के बीच हॉस्टल आने की तारीख को लेकर कुछ कंफ्यूजन हो गया था, जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो सभी छात्राओं को हमने वापस हॉस्टल बुला लिया है।