Raja Raghuvanshi Case : आज सोनम को कोर्ट में पेश किया जाएगा, अब एसआईटी करेगी जांच

By admin
2 Min Read
Raja Raghuvanshi Case
Highlights
  • शिलॉन्ग लाई गई सोनम रघुवंशी
  • अदालत में राजा की पत्नी की पेशी
  • आज देर रात हुआ मेडिकल टेस्ट

Meghalaya Honeymoon Case : राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi Case)  हत्याकांड में कारोबारी की पत्नी सोनम को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया है। सोनम और अन्य सभी आरोपियों को बुधवार (11 जून) को पूर्वी खासी हिल्स जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) द्वारा की जाएगी, जो आज से शुरू हो रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय से लापता सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है, और वर्तमान में उसे शिलॉन्ग लाया गया है।

सोनम का मेडिकल टेस्ट हुआ (Raja Raghuvanshi Case)

सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी का मेडिकल टेस्ट देर रात किया गया। आज कोर्ट में पेश करने से पहले चार अन्य आरोपियों – राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी – का भी मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

पुलिस अपराध स्थल को फिर से बनाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या के दिन वास्तव में क्या हुआ और आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या कैसे की। पुलिस उन स्थानों पर भी जाएगी जहां आरोपी ठहरे थे। जांच के लिए पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है।

आरोपियों ने किया जुर्म स्वीकार (Raja Raghuvanshi Case)

मेघालय में हनीमून मनाने (Raja Raghuvanshi Case) गए इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चारों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने ही राजा रघुवंशी की हत्या की थी।

इसके बाद, उन्होंने राजा के शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया। इस कबूलनामे की पुष्टि इंदौर क्राइम ब्रांच ने की है, जिसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया गया है।

Share This Article