Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजनौकरी के एवज में 1 लाख नहीं मिलने पर कम्प्यूटर ऑपरेटर को...

नौकरी के एवज में 1 लाख नहीं मिलने पर कम्प्यूटर ऑपरेटर को नौकरी से निकालने की धमकी, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ने नौकरी के एवज में 1 लाख रुपए मांगने और नहीं देने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाकर शिकायत की है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जानकारी के मुताबिक, खादी ग्रामोद्योग जिला ईकाइ जिला में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत विरेन्द्र जायसवाल ने खादी ग्रामोद्योग सहायक संचालक नितिल सिंह बैंस के द्वारा नौकरी के एवज पर 01 लाख मांगने नहीं देने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने के संबंध में शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि मुझे कार्यालयीन कार्य को लेकर बिना गलती के ही कार्य से निकालने की धमकी अधिकारी द्वारा दी जा रही है। 12 जनवरी को ऑफि स समय के बाद शाम 5.40 बजे नितिल सिंह बैस द्वारा कार्यालय में आकर मुझे रोक लिया गया और लगभग 7.30 बजे तक कहीं जाने नहीं दिया गया। अगले दिन 13 जनवरी को बुखार आ जाने के कारण मैं कार्यालय नहीं गया जिसकी सूचना मैंने खादी ग्रामोद्योग नितिल सिंह बैस को दी गई। लेकिन उनके द्वारा मुझे नौकरी से निकालने की धमकी संदेश के माध्यम से दिया गया। तथा मौखिक तथा दूरभाष के माध्यम से मुझे कहा गया है कि तुमको हटाने के लिये प्रबंध संचालक बोल रहे हैं। तुम मुझे 01 लाख रूपया दे दो तो मैं चाहता हूं तुम्हारी नौकरी बनी रहे नहीं तो नया कम्प्यूटर ऑपरेटर बैठेगा। नौकरी से निकाल देने की धमकी से मैं मानसीक रूप से परेशान हूं विगत कई दिनों से मैं एवं मेरा परिवार इस मानसीक उत्पीडऩ से ग्रसीत है, नौकरी से निकालने पर मुझे जीवन यापन का खतरा मंडरा रहा है। ी लिखित शिकायत मुंगेली कलेक्टर से की हैं। साथ ही ऑपरेटर और सहायक संचालक के मध्य लेनदेन के टेलीफ ोनिक वार्तालाप का ऑडियो क्लिप भी शिकायत के साथ कलेक्टर को सौंपा गया है। शिकायत पर मुंगेली कलेक्टर अजित वसन्त ने संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।