Friday, November 22, 2024
Homeखेलअश्विन करेंगे कमाल! टूटेगा कपिल देव का रिकॉर्ड, कुंबले ही रह जाएंगे...

अश्विन करेंगे कमाल! टूटेगा कपिल देव का रिकॉर्ड, कुंबले ही रह जाएंगे उनसे आगे

खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोमवार से शुरू हो रहा है. जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. यह मुकाबला जीतते ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेगी. जोहानिसबर्ग मुकाबले पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी निगाहें टिकी हुई हैं. अश्विन इस मुकाबले में छह विकेट लेते ही पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछा छोड़ टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. 35 साल के अश्विन ने अब तक 80 टेस्ट मैचों में 24.14 की औसत से 429 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 30 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए हैं. कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने के दौरान अश्विन न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली और श्रीलंका के रंगना हेराथ को भी पीछे छोड़ देंगे. महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 27.16 की एवरेज से 431 विकेट लिए थे. वहीं, लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ के नाम 93 टेस्ट मैचों में 28.07 की औसत से 433 विकेट दर्ज है.

 

….अनिल कुंबले टॉप पर

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 29.65 की औसत से 619 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने 35 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. महान ऑलराउंडर कपिल देव इस भारतीय लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 29.64 की औसत से 434 विकेट अपने नाम किए. कपिल देव के नाम टेस्ट मैचों में 23 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं.

 

अश्विन का बैटिंग में भी जवाब नहीं

नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन इस फॉर्मेट में बल्ले से भी शानदार रहे हैं. अश्विन ने अब तक 116 टेस्ट पारियों में 27.18 की औसत से 2773 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 11 अर्धशतक निकले. अश्विन ने चार शतक वेस्टइंडीज और एक शतक इंग्लिश टीम के खिलाफ लगाया है.

 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट:

अनिल कुंबले- 132 मैच, 619 विकेट
कपिल देव- 131 मैच, 434 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 82 मैच, 429 विकेट
हरभजन सिंह- 103 मैच, 417 विकेट
ईशांत शर्मा- 105 मैच, 311 विकेट