Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमएक बार फिर गजराजों  के आतंक से थर्राया जशपुर, खेत गए एक...

एक बार फिर गजराजों  के आतंक से थर्राया जशपुर, खेत गए एक महिला समेत दो ग्रामीणों पर किया हमला, दोनों की मौत, शव के पास ही डेरा जमाए हाथी

जशपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। हाथियों के कई दल अलग-अलग क्षेत्रों में आतंक मचाए हुए हैं। अब तक तो हाथी केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे, लेकिन अब ग्रामीणों भी हाथियों के आतंक से अछूते नहीं हैं। सोमवार की जशपुर में खेत गए एक महिला समेत दो ग्रामीणों पर हाथियों ने हमला कर दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यही नहीं, दोनों की जान लेने के बाद हाथी उनके शव के पास ही डेरा जमाए हुए हैं।  इसके चलते अभी तक उन्हें उठाया नहीं जा सका है। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम शवों को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है। घटना फरसाबहार विकास खंड की है। जानकारी के मुताबिक, जमुना गांव निवासी प्रकाश एक्का (55 साल) और इसी गांव की दयामनी तिर्की (59 साल) की जमीन जंगल के अंदर दोनों की जमीन आसपास ही है। इनके द्वारा धान की बुआई की थी। रविवार को बारिश होने की वजह से दोनों अपनी फसल को देखने आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे पहुंचे थे। खेत में पड़े महुआ को प्रकाश एक्का उठा रहा था तभी पीछे से हाथियों का झुंड पहुंचा और उसे पटक कर मार दिया। थोड़ी ही दूर में ही स्थित महिला पर भी हाथियों ने हमला कर दिया।  हमले के बाद ग्रामीण डर गए हैं। वहां जिनकी फसलें लगी हैं, वह अब अंदर नहीं जा रहे हैं कि हाथी फिर हमला कर सकते हैं। जशपुर जिले में बीते कुछ समय से हाथियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 16 माह में हाथियों के हमले में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इनसे बचने के लिए ग्रामीणों के लगाए करंट की चपेट में आने से साल भर के दौरान दो हाथी भी मारे गए हैं।