Thursday, November 21, 2024
Homeगैजेट्स95 रुपये की बचत करके इकट्ठा कर सकते हैं 14 लाख का...

95 रुपये की बचत करके इकट्ठा कर सकते हैं 14 लाख का फंड, जानिए क्या है पोस्ट ऑफिस की स्कीम

यूटिलिटी डेस्क. आपकी छोटी-छोटी बचत आपको लॉन्ग टर्म में काफी बड़ा फायदा करा सकती है। हालांकि, इसके लिए आपको अपने बचत के पैसों को किसी ऐसी जगह पर निवेश करना चाहिए, जहां से रिटर्न मिलने की संभावना काफी अच्छा हो। इसी सिलसिले में आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। इस स्कीम में आप रोजाना 95 रुपये की बचत करके मैच्योरिटी के समय कुल 14 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना पोस्ट ऑफिस की काफी लोकप्रिय स्कीम है। देश के भीतर कई लोग पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme

पोस्ट ऑफिस की सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में 19 से 45 साल के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। इस योजना में 15 या 20 साल के दो मैच्योरिटी पीरियड होते हैं। Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme
निवेशक अपनी जरूरत के आधार पर अपनी परिपक्वता अवधि का चयन कर सकते हैं। सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में निवेशक को 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस भी मिलता है। स्कीम के अंतर्गत 15 साल के मैच्योरिटी पीरियड पर बीमित राशि का 20-20 प्रतिशत 6,9 और 12 साल पूरे होने पर मनी बैक के तौर पर मिलता है।
Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme
इसके अलावा 20 साल के मैच्योरिटी पीरियड के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को 8,12,16 साल पूरे होने पर मनी बैक मिलता है। वहीं 40 फीसदी राशि को मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ दिया जाता है। Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme
मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है। अगर आप इस स्कीम में सात लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ 20 साल के लिए पॉलिसी को खरीदते हैं। ऐसे में आपको हर महीने 2850 रुपये (रोजाना 95 रुपये की बचत) का प्रीमियम देना है। 6 महीने में ये रकम 17,100 रुपये होगी। वहीं मैच्योरिटी के समय आपके पास कुल 14 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा।