यूटिलिटी डेस्क. आपकी छोटी-छोटी बचत आपको लॉन्ग टर्म में काफी बड़ा फायदा करा सकती है। हालांकि, इसके लिए आपको अपने बचत के पैसों को किसी ऐसी जगह पर निवेश करना चाहिए, जहां से रिटर्न मिलने की संभावना काफी अच्छा हो। इसी सिलसिले में आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। इस स्कीम में आप रोजाना 95 रुपये की बचत करके मैच्योरिटी के समय कुल 14 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना पोस्ट ऑफिस की काफी लोकप्रिय स्कीम है। देश के भीतर कई लोग पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करना पसंद कर रहे हैं।
पोस्ट ऑफिस की सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में 19 से 45 साल के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। इस योजना में 15 या 20 साल के दो मैच्योरिटी पीरियड होते हैं।
निवेशक अपनी जरूरत के आधार पर अपनी परिपक्वता अवधि का चयन कर सकते हैं। सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में निवेशक को 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस भी मिलता है। स्कीम के अंतर्गत 15 साल के मैच्योरिटी पीरियड पर बीमित राशि का 20-20 प्रतिशत 6,9 और 12 साल पूरे होने पर मनी बैक के तौर पर मिलता है।
इसके अलावा 20 साल के मैच्योरिटी पीरियड के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को 8,12,16 साल पूरे होने पर मनी बैक मिलता है। वहीं 40 फीसदी राशि को मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ दिया जाता है।
मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है। अगर आप इस स्कीम में सात लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ 20 साल के लिए पॉलिसी को खरीदते हैं। ऐसे में आपको हर महीने 2850 रुपये (रोजाना 95 रुपये की बचत) का प्रीमियम देना है। 6 महीने में ये रकम 17,100 रुपये होगी। वहीं मैच्योरिटी के समय आपके पास कुल 14 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा।