सुकमा। शनिवार को छत्तीसगढ़ सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने जिले में विगत नौ माह में किए गए विकास कार्यों, नक्सल सफ लता, कैम्प स्थापना व यूएपीए मामलों में आदिवासियों की रिहाई पर नए एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। साथ ही आने वाले तीन माह में जो विकासात्मक कार्य पुलिस द्वारा किए जाने है उस रुप भी चर्चा की। इस दौरान एएसपी आंजनेय वाष्र्णेय, एएसपी ओम चंदेल, डीएसपी पारुल गर्ग, एसडीओपी तोमेश वर्मा, कुकानार थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, केरलापाल थाना प्रभारी सुनील टोप्पो व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एसपी ने बताया कि सरकार की मंशा अनुरूप गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत जिले में 110 मामले दर्ज थे जिसमें विगत 09 माह में 40 प्रकरण का निराकरण कर 146 आदिवासियों की रिहाई कर दी गई है। वहीं शेष बचे 24 प्रकरणों जिसमें 158 आरोपियों की रिहाई होनी है जिसका निराकरण भी जल्द किया जाएगा। इस हेतु एएसपी ओम चंदेल को नोडल, डीएसपी पारुल गर्ग को सहायक नोडल व 10 कानूनी एक्सपर्ट की मदद से पेंडिंग मामलों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि विगत 09 माह में 04 अतिसघन क्षेत्रों में कैम्प खोले गए जिससे नक्सली काफ ी बैकफ ुट पर हैं। वहीं कोलाईगुड़ा व करीगुंडम कैम्प जैसे कैम्प खुलने से वर्षों से रुकी स्टेट हाइवे 05 के निर्माण कार्य मे भी तेजी आई है। जिले के सुकमा विकासखंड अंतर्गत बड़ेसट्टी – केरलापाल -रामाराम मार्ग का निर्माण कार्य किया गया। कोन्टा विकासखंड अंतर्गत दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग अंतर्गत बुरकापाल तक पीक्यूसी सडक़ का निर्माण कार्य किया गया तो वहीं चिंतलनार में भी एक किलोमीटर डीएलसी का कार्य किया गया। साथ ही मरईगुड़ा लिंगमपल्ली होते हुए गोलापल्ली मार्ग में भी मुरुमी सडक़ का कार्य पूर्ण किया गया। इसके साथ ही आने वाले दिनों में जिले के 21 गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा। वर्तमान में चिंतलनार जैसे क्षेत्र में नेटवर्क की सुविधा पहुंचाई गई है आने वाले दिनों में जगरगुंडा तक इंटरनेट की सुविधा भी पहुंचाई जाएगी।
14 नक्सली मारे गए तो 360 ने किया आत्मसमर्पण : एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले 09 माह में 20 मुठभेड़ में 34 लाख के 14 इनामी नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया। वहीं पुना नर्कोम अभियान के तहत केरलापाल एरिया कमेटी सचिव समेत 360 जिनमें 28 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। वहीं 19 इनामी नक्सलियों समेत कील 81 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई। उक्त सभी घटनाओं में जवानों ने पिस्टल, 303, 12 बोर, भरमार जैसे 20 हथियार बरामद किए। नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करते हुए 40 नग आईईडी बम को सुरक्षा जवानों ने बरामद किया।