Friday, October 18, 2024
Homeएक्सक्लूसिव51 एकड़ में 270 करोड़ की लागत से नवा रायपुर में मंत्रालय...

51 एकड़ में 270 करोड़ की लागत से नवा रायपुर में मंत्रालय के सामने बनेगा तीन मंजिला नया विधानसभा भवन, कल होगा भूमिपूजन

रायपुर। नवा रायपुर में मंत्रालय के सामने 51 एकड़ में नया विधानसभा भवन बनेगा। नया विधानसभा भवन बनने के लिए 28 अगस्त की दोपहर 12 भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में बनने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये भवन के भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को न्यौता भेजा है। सीएम ने सोनिया गांधी से इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में और राहुल गांधी को अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल होने का आग्रह किया है। नवा रायपुर में विधानसभा भवन बनाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। आपको बता दें की महानदी भवन (मंत्रालय) और इंद्रावती भवन (एचओडी बिल्डिंग) के ठीक सामने करीब 51 एकड़ जमीन पर नए विधानसभा भवन का निर्माण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा के नए भवन को बनाने के लिए करीब 270 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। विधानसभा के नए भवन को अधिकतम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। महानदी भवन (मंत्रालय) और इंद्रावती भवन (एचओडी बिल्डिंग) के ठीक सामने करीब 51 एकड़ जमीन पर नए विधानसभा भवन का निर्माण किया जाएगा। नवा रायपुर के सेक्टर-19 में ही मंत्रालय व एचओडी बिल्डिंग हैं। विधानसभा भवन इसी सेक्टर के आधे हिस्से में बनेगा।

270 करोड़ रुपए में भवन बनाने का लक्ष्य: विधानसभा के नए भवन को बनाने के लिए करीब 270 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद भवन निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी टेंडर जारी करेगा। अक्टूबर अंत तक विधानसभा भवन बनाने का कार्य शुरू होगा। इसे अधिकतम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है।

तीन मंजिला का नया विस भवन: पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा भवन तीन मंजिला का होगा। इस नए भवन में अत्याधुनिक व हाइटेक सुविधाएं विधानसभा के सदस्यों को मिलेगा। अलग-अलग कैटेगरी व पद के हिसाब से कार्यालयों एवं कमरों का निर्माण होगा। पक्ष-विपक्ष के विधायकों के बैठने के लिए विशेष सीट बनाई जाएंगी। दीर्घा भी अलग-अलग बनाए जाएंगे। नए विधानसभा भवन में पार्किंग का सिस्टम भी अलग रहेगा। कैफेटेरिया और कैंटीन भी बनाए जाएंगे।