Friday, October 11, 2024
Homeखेल2nd Test Live Scorecard : गेंदबाजों का कहर! भारतीय पारी भी सिमटी,...

2nd Test Live Scorecard : गेंदबाजों का कहर! भारतीय पारी भी सिमटी, 7 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

IND vs SA 2nd Test Live Scorecard : टीम इंडिया आज (3 जनवरी) को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से दूसरा टेस्ट (2nd Test Live Scorecard) खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक ही रिकॉर्ड सबसे टेंशन बढ़ाने वाला है, दरअसल, टीम इंडिया इस मैदान पर कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. कुल खेले गए 6 में से 4 टेस्ट यहां टीम इंडिया हारी है, वहीं दो अन्य टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में साल 2024 में पहला टेस्ट खेलने उतर रही टीम इंडिया के पास ये रिकॉर्ड बदलने का मौका होगा. 

 पहली पारी में अफ्रीका (2nd Test Live Scorecard) के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए. दूसरी ओर भारतीय टीम ने पहली पारी में 153 रनों पर ढेर हो गई. उसे पहली पारी में 98 रनों की बढ़त मिली है.

टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में यह सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया था. तब नागपुर टेस्ट में अफ्रीकी टीम 79 रनों पर ढेर हो गई थी.

एक समय भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी. टीम ने 33 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाए थे. मगर इसके बाद 34वें ओवर में एनगिडी ने बगैर कोई रन दिए 3 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद अगले ओवर में रबाडा ने 2 विकेट झटके, जबकि सिराज रनआउट हुए. इस तरह 153 के स्कोर पर बगैर कोई रन बनाए भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवा दिए.

केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 153 रनों पर ढेर हो गई है. उसे पहली पारी में 98 रनों की बढ़त मिली है. टीम के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. जबकि 7 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए.केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 153 रनों पर ढेर हो गई है. उसे पहली पारी में 98 रनों की बढ़त मिली है. टीम के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. जबकि 7 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए.

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा को मौका दिया। जडेजा पहले टेस्ट में इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला लेकिन वह बैट और बॉल दोनों से प्रभाव नहीं छोड़ सके। जडेजा पहला टेस्ट खत्म होने के बाद ही टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए। फिटनेस साबित करने के बाद उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिल गया

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।