Thursday, November 21, 2024
Homeखेल2nd Test Day 4 : सिराज-बुमराह की तूफानी गेंदबाजी, BAN...

2nd Test Day 4 : सिराज-बुमराह की तूफानी गेंदबाजी, BAN की पहली पारी इतने रनों पर सिमटी

India Vs Bangladesh, 2nd Test Day 4 Live Scores : भारत और बांग्लादेश टीम के बीच कानपुर टेस्ट मैच का आज (30 सितंबर) चौथा दिन (2nd Test Day 4) है. बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज, आर. अश्विन और आकाश दीप ने दो-दो विकेट चटकाए. बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने 107 रनों का योगदान दिया.

इस मुकाबले में बारिश का कहर देखने को मिला है. तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी क्योंकि भारी बारिश के चलते मैदान काफी गीला था. वहीं दूसरे दिन भी बारिश के चलते एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ था. जबकि खराब रोशनी और बार‍िश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था.

मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला क‍िया. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.

बांग्लादेश ने इस मुकाबले में सधी शुरुआत की. लेक‍िन मैच में अपना ओवर ही करने आए आकाश दीप ने जाक‍िर हसन को स्ल‍िप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 26 रन हुआ था. वहीं स्कोरबोर्ड पर 29 रन ही टंगे थे, तो आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को LBW क‍िया.

लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2 हुआ. लेकिन लंच के तुरंत बाद अश्व‍िन की गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) रन पर LBW हो गए थे. नजमुल के आउट होने के कुछ देर बार मौसम ने ऐसा खलल डाला, फिर चौथे दिन ही जाकर खेल शुरू हो सका.

चौथे दिन के खेल में बांग्लादेश को जल्द ही झटका लग गया, जब मुश्फिकुर रहीम को जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. मुश्फिकुर रहीम ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए. रहीम के आउट होने के कुछ देर बाद मोमिनुल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. फिर बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा, जब लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. उस समय बांग्लादेश का स्कोर 148 रन था.

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के आंकड़े देखे जाएं तो एक बेहद द‍िलचस्प चीज निकलकर सामने आती है. कानपुर में 24 टेस्ट मैचों में केवल एक बार ऐसा हुआ था, किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्ड‍िंग चुनी. तब यह टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. यह मैच 1964 में खेला गया था. उस मुकाबले में त‍ब भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, यह मुकाबला ड्रॉ रहा था.