Friday, November 22, 2024
Homeखेल2nd Test Day 4 : बैजबॉल का घमंड टूटा… भारतीय गेंदबाजों के...

2nd Test Day 4 : बैजबॉल का घमंड टूटा… भारतीय गेंदबाजों के सामने अंग्रेज ढेर, सीरीज बराबर

India vs England 2nd Test : भारत ने इंग्लैंड को विशाखापत्तम (वाइजैग) टेस्ट (2nd Test Day 4) में 106 रनों से हरा दिया है. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम खेल के चौथे दिन (5 फरवरी) 292 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और आर. अश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. बुमराह ने मैच में कुल मिलाकर नौ विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ ही भारत ने बैजबॉल का घमंड तोड़ दिया. दरअसल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा था कि उनकी टीम 399 रनों के टारगेट को 60-70 ओवर्स में ही चेज करने का प्रयास करेगी, लेकिन वह 300 रन भी नहीं बना पाई. इंग्लैंड की ओर से सिर्फ जैक क्राउली ही 50 रनों के आंकड़े को पार कर सके.

टारगेट का पीछा करने के दौरान इंग्लैंड (2nd Test Day 4) का पहला विकेट तीसरे दिन के खेल में गिरा था, जब बेन डकेट स्पिनर आर. अश्विन की फिरकी में फंस गए. फिर चौथे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज नाइटवॉचमैन रेहान अहमद रहे. ज‍िन्हें अक्षर पटेल ने अपनी फ‍िरकी में फंसाकर 23 रन के न‍िजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद अश्विन ने ओली पोप और जो रूट को आउट करके इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया.

जो रूट तो काफी आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. अश्विन ने ओली पोप को आउट करके एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने भगवत चंद्रशेखर को पछाड़ दिया, जिन्होंने 95 विकेट लिए थे.

फिर भा्रत (2nd Test Day 4) को सबसे बड़ी सफलता जैक क्राउली के रूप में मिली जिन्हें कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू किया. क्राउली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (73) खेली थी. लंच से पहले जसप्रीत बुमराह ने जॉन बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया. लंच के बाद बेन स्टोक्स श्रेयस की थ्रो पर चलते बने.

220 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद बेन फोक्स और टॉम हार्टले ने 55 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को वापसी कराने की कोशिश की. जसप्रीत बुमराह ने फोक्स को आउट करते इस साझेदारी को तोड़ा. फोक्स के आउट होने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई.

इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर कार्ड

 खिलाड़ी रन आउट विकेट पतन
 बेन डकेट 28 आर. अश्विन 1-50
 रेहान अहमद 23 अक्षर पटेल  2-95
 ओली पोप 23 आर. अश्विन 3-132
 जो रूट 16 आर. अश्विन 4-154
 जैक क्राउली 73 कुलदीप यादव 5-194
 जॉनी बेयरस्टो 26 जसप्रीत बुमराह 6-194
 बेन स्टोक्स 11 रनआउट 7-220
 बेन फोक्स 36 जसप्रीत बुमराह 8-275
 शोएब बशीर 0 मुकेश कुमार 9-281
 टॉम हार्टले 36 जसप्रीत बुमराह 10-292