Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़2 घंटे तक चली बैठक खत्म: छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, जरूरत पड़ी...

2 घंटे तक चली बैठक खत्म: छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, जरूरत पड़ी तो व्यावसायिक गतिविधियों में और रियायत देंगे- मंत्री रविंद्र चौबे

रायपुर।  प्रदेश में अब और लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, सरकार चाहती है कि जरूरत पड़ने पर व्यावसायिक गतिविधियों को रियायत दें, दुकानों को खोलने का वक्त और बढ़ाएं। हम किसी भी तरह से आर्थिक गतिविधियों को रोकने के पक्ष में नहीं हैं। यह बातें सरकार के प्रवक्ता और रायपुर के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से कहीं। रायपुर के कलेक्टर दफ्तर में बुधवार की दोपहर कोरोना संक्रमण से निपटने के मुद्दे पर बैठक बुलाई गई थी। इसमें सांसद, मंत्री और कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर मौजूद थे। बैठक करीब 2 घंटे चली। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस बैठक में कोरोना संक्रमित की जांच की क्षमता को बढ़ाने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, बेड की व्यवस्था, लैब, मैन पावर, सामाजिक संगठनों की मदद, फंड की कोई कमी ना हो जैसी बातों पर चर्चा की गई है। हमने बेड की संख्या बढ़ाने के तहत प्राइवेट अस्पतालों, धर्मशालाओं और हॉस्टल में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी पर चर्चा की है। जरूरत पड़ी तो इन जगहों पर भी सुविधा मिलेगी।