Friday, November 22, 2024
Homeकरियर12th Pass Job : 12वीं पास के लिए रोजगार, सीधे इंटरव्यू के...

12th Pass Job : 12वीं पास के लिए रोजगार, सीधे इंटरव्यू के जरिए मिलेगी नौकरी

Jobs In Kabirdham : अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और 12वीं (12th Pass Job) पास हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बेरोजगार युवाओं के पास प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का बढिय़ा मौका आया है। इसके लिए परीक्षा और फार्म भरने का झंझट भी नहीं है। सीधे इंटरव्यू के जरिए नौकरी मिलेगी। दरअसल, कबीरधाम जिले में आगामी 4 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्राइवेट कंपनियों के लिए भर्ती की जाएगी। सेलेक्टेट होने वाले युवाओं को उनकी योग्यतानुसार 10 से 15 हजार रुपए तक की नौकरी मिलेगी।

ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है। उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय परिसर में 4 सितम्बर सोमवार को की सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजिस्ट लिमिटेड तेलीबांधा चौक रायपुर द्वारा पद सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव के 25 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं (12th Pass Job) कक्षा उत्तीर्ण, वेतन रूपए 10,000-14,000, आयु सीमा 21-32 वर्ष, कार्यक्षेत्र कवर्धा सिल्हाटी, महराजपुर, जिला कबीरधाम) पर भर्ती किया जाएगा। यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णत: नि:शुल्क है।

जिला रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफ ार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाता है। अत: पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प (12th Pass Job) में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फ ोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।