Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़10वीं-12वीं के छात्रों को अब नहीं मिलेगा लैपटॉप, अब सवा की जबह...

10वीं-12वीं के छात्रों को अब नहीं मिलेगा लैपटॉप, अब सवा की जबह मिलेगा डेढ़ लाख रुपए प्रोत्साहन राशि

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से अब सीजी बोर्ड की कक्षा दसवीं-बारहवीं की टॉप-10 की लिस्ट में शामिल छात्रों को अब सरकार की ओर से लैपटॉप नहीं मिलेगा। राज्य सरकार लैपटॉप की जगह 25 हजार रुपए प्रोत्साहन की राशि को बढ़ा दिया है। मतलब अब छात्रों को सवा लाख नहीं बल्कि डेढ़ लाख प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल अगले महीने शिक्षा सत्र 2019 व 2020 के टॉपरों के सम्मान की तैयारी कर रहा है। प्रोत्साहन राशि बढ़ने की वजह से अब लैपटॉप देने की स्कीम बंद कर दी गई है। दसवीं-बारहवीं के छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। तीन साल पहले प्रोत्साहन राशि के साथ लैपटॉप भी दिया जाने लगा। इसके पहले दो साल पहले शिक्षा सत्र 2017 और 2018 के टॉपरों सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। कोरोना काल के कारण शिक्षा सत्र 2019 के छात्रों का सम्मान पिछले साल नहीं हो सका। इस वजह से अब पिछले और इस सत्र के बच्चों का सम्मान समारोह एक साथ आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि पिछले सम्मान समारोह में सवा लाख एक-एक टॉपर को दिए गए थे।