Friday, November 22, 2024
Homeवीडियोहिरण की 30 फीट लंबी छलांग, 10 फीट ऊंचा कूदकर एक ही...

हिरण की 30 फीट लंबी छलांग, 10 फीट ऊंचा कूदकर एक ही छलांग में पार की पूरी सड़क, देखें रोमांचक नजारा

रायपुर। जंगली जानवरों के अनोखे वीडियो सामने आते रहते हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से वायरल है। इस वीडियो को पर्यटकों ने शूट किया है। वायरल वीडियो में एक हिरण ने ऊंची छलांग लगाई है। वहां मौजूद पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया है। हिरण की इतनी ऊंची छलांग पहले शायद ही कोई देखा होगा। इस वीडियो को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित पेंच नेशनल पार्क का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ टूरिस्ट छिंदवाड़ा के पेंच नेशनल पार्क में घूमने निकले थे। उसी दौरान हिरणों का झुंड उनके सामने कुलांचे भरता हुआ आ गया। दैनिक भास्कर के मुताबिक अचानक लोगों को देखकर बाकी हिरण इधर-उधर भाग निकले। लेकिन इनमें एक हिरण ने बहुत ऊंची छलांग लगा दी और किसी टूरिस्ट ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।

 

 

 

 

 

10 फीट ऊंची उछाल : वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हिरण सड़क के इस पार से छलांग लगाता है। इसके बाद काफी लंबी दूरी तय करता हुआ सड़क के उस पार निकल जाता है। दावा किया जा रहा है कि इस छलांग में हिरण ने 10 फीट की ऊंचाई से 30 फीट की दूरी तय की। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग अलग-अलग टैगलाइन और कैप्शन के साथ इसे शेयर कर रहे हैं। बता दें कि पेंच नेशनल पार्क टूरिस्टों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है।