Friday, November 22, 2024
Homeखेलहार्दिक पंड्या की रॉकेट थ्रो पर आउट हुए संजू सैमसन, स्टम्प भी...

हार्दिक पंड्या की रॉकेट थ्रो पर आउट हुए संजू सैमसन, स्टम्प भी टूटा, रोकना पड़ा था मैच

खेल डेस्क। आईपीएल में गुरुवार को हुए गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुकाबले में ज़बरदस्त खेल देखने को मिला. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या पूरे मैच में छाए रहे. हार्दिक ने पहल बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया, इसके बाद फील्डिंग के दौरान भी उनका कमाल देखने को मिला. हार्दिक पंड्या ने अपनी रॉकेट थ्रो से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को रनआउट किया. डायरेक्ट थ्रो से हुए रनआउट की पावर इतनी तेज़ थी कि स्टम्प ही टूट गया. इस थ्रो के बाद कुछ देर के लिए मैच भी रुका था, क्योंकि अंपायर्स को स्टम्प बदलवाना पड़ा था. बता दें कि अब स्टम्प इलेक्ट्रॉनिक वाले होते हैं, जिसमें लाइट लगी होती है. साथ ही बेल्स भी लाइटनिंग वाले होते हैं, ऐसे में उन्हें बदलना भी आसान नहीं होता है.

https://twitter.com/Rahulsarsar177/status/1514674320886624256?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1514674320886624256%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fipl%2Fgt-vs-rr-hardik-pandya-throw-stump-break-sanju-samson-run-out-ipl-2022-2102699

 

 

 

 

 

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला था और एक रन चुराने की कोशिश की थी. लेकिन हार्दिक पंड्या ने बॉल पकड़ी और डायरेक्ट हिट मारा जो सीधा मिडिल स्टम्प पर जाकर लगा. हार्दिक पंड्या के लिए ये मैच काफी बेहतरीन गया, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए भी कमाल दिखाया. हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी में 87 रन बनाए, इस दौरान उनके नाम 4 छक्के मारे और 8 चौके बरसाए. हार्दिक की कमाल की पारी के दम पर ही गुजरात टाइटन्स 192 के स्कोर तक पहुंच पाई थी.