बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन सोमवार को रिटायर हो गए। अब कल मंगलवार से मूलत: रायगढ़ के रहने वाले वरिष्ठ न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में हाईकोर्ट के पदभार ग्रहण करेंगे। इसके पहले हाईकोर्ट की परम्परा अनुसार गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उनके सम्मान में विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें तमाम अधिवक्ता भी ऑनलाइन शामिल हुए। बता दें कि मेनन ने 6 मई 2019 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन के मुताबिक ही आयोजित किया गया था।
जानिए, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के बारे में : मंगलवार से हाईकोर्ट बिलासपुर में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का जिम्मा संभालने वाले वरिष्ठ न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के रहने वाले हैं। 29 अगस्त 1964 में जन्मे जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने बिलासपुर स्थित गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी से BSc ओर फिर LLB किया। साल 1987 में अधिवक्ता बने और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट रायगढ़, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वकालत की। छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष भी रहे। साल 2007 में प्रदेश के महाधिवक्ता बनाए और 2009 में हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए। जानकारी के मुताबिक करीब 2 साल पहले मार्च 2019 में भी जस्टिस प्रशांत मिश्रा को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया था। उस समय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे अजय कुमार त्रिपाठी का नई दिल्ली में लोकपाल में मेंबर ज्युडिशियल पद पर ट्रांसफर हो गया था। इसके कुछ समय बाद केरल हाईकोर्ट के जज पीआर रामचंद्र मेनन चीफ जस्टिस बनाए गए थे