रायपुर। स्वदेशी जागरण मंच रायपुर के द्वारा स्वदेशी सप्ताह का आयोजन किया गया। यह सप्ताह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती 25 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रतिवर्ष देशभर में आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में रायपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा मठपुरैना स्थित जय भारत माता आराधन समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर
में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार जयभारत माता आराधन समिति के सचिव देवेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र फौजदार, रुपेश अवधिया साथ में मंच के महानगर संयोजक दिग्विजय भाकरे, जीआर जगत, अश्विनी प्रभाकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सम्मिलित मातृशक्ति को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि दैनिक जीवन में अधिकाधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें, इसी से देश आत्मनिर्भर हो पायेगा। देश का पैसा देश में ही रहेगा। स्वदेशी जागरण मंच ने उपस्थित महिलाओ को स्वदेशी- विदेशी वस्तुओं की सूची का वितरण करते हुए, मातृशक्ति से आग्रह किया कि अपने दैनिक जीवन में भारतीय वस्तुओं का ही उपयोग करें। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना करें। इस कार्यक्रम में लगभग 45 महिलाएं उपस्थित थी |
इसी कड़ी में स्वदेशी भवन शांति नगर में स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं में स्वदेशी भाव का जागरण करने हेतु कार्यक्रम रखा गया मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार रायपुर महानगर महिला प्रमुख सुचित्रा वर्धन एवं प्रांत के संपर्क प्रमुख सुब्रत चाकी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे छात्राओं को संबोधित करते हुए सुचित्रा वर्धन ने कहा कि हमको अपनी स्थानीय वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए लघु और कुटीर उद्योगों में निर्मित सामग्री से भारतीय परिवार आत्मनिर्भर बन पाएंगे प्रांत संयोजक मोहन पवार ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मातृभाषा में अपने हस्ताक्षर करने हेतु प्रेरित किया स्वदेशी वस्तुओं की सूची घर-घर तक पहुंचाने का आग्रह भी किया गया इस कार्यक्रम में विवेक बर्धन, कमलेश शर्मा, अधिवक्ता पूजा मोहिते, महानगर संपर्क प्रमुख अश्विन प्रभाकर कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने वाली प्रशिक्षिका तृप्ति चौहान, विकास तांडेकर, धर्मेंद्र कौशिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संयोजन रायपुर महानगर संयोजक दिग्विजय भाकरे एवं आभार प्रदर्शन रायपुर जिले के पत्रिका प्रमुख जीआर जगत ने किया।