बरमकेला। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलांतर्गत बरमकेला थाना से पश्चिम दक्षिण दिशा से पांच किलोमीटर दूर सरकारी हायर सेकेण्डरी स्कूल लिंजिर में चोरों ने धावा बोल दिया । चोरों ने मेन गेट के जाली शटर को कटर में काटकर अंदर प्रवेश किए और स्कूल के कम्प्यूटर सेट , लैपटॉप, खेल सामग्री, वाटर फिल्टर मशीन, साउण्ड सिस्टम आदि को उड़ाकर ले गए। जिसकी सूचना बरमकेला पुलिस को संस्था प्रमुख कदम पटेल ने दी है। तदाशय की रिपोर्ट मंगलवार शाम को दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार सुबह को स्कूल का स्वीपर स्कूल खोलने पहुंचा था। उसने देखा कि स्कूल भवन की छत की टंकी का सारा पानी नीचे फर्श पर फैला हुआ था । इसकी जानकारी संस्था प्रमुख को मिलने पर वहां पहुंचे तो जाली शटर को काटकर अंदर आफिस कक्ष के कम्प्यूटर सेट, लैपटॉप, खेल सामग्री, इंडक्शन, वाटर फिल्टर मशीन, नापने वाली टैप आदि नहीं था। आलमारी लाकर भी टूटे हुए थे। ऐसे में चोरी की आशंका से पुलिस को सूचना दी गई। मामले पर बरमकेला थाना प्रभारी रुपेंद्र नारायण साय टीम के साथ पहुंचे और वारदात वाले स्थानों का बारीकी से मुआयना की? और लिखित में रिपोर्ट देने को कहा गया।? मंगलवार शाम को अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। स्कूल की चोरी की सामानों की कीमत 94500 रुपए के आसपास बताई जा रही है।
बीईओ भी पहुंचे निरीक्षण में : खण्ड शिक्षा अधिकारी बरमकेला के सबसे निकट की स्कूल में इतनी बड़ी चोरी की घटना होने के बाद बीईओ नरेश जांगड़े भी स्कूल का निरीक्षण किया और उचित निर्देश भी दिए। बता दें कि तीन साल पहले साल्हेओना के हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर पर लगे विद्युत ट्रांसफ ार्मर व स्कूल अंदर के सामानों की चोरी हो गई थी। अब तक उक्त मामले में चोरी की सामान की बरामद नहीं हो पाया है और न ही चोरों का पता चला।