Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़स्कूली बच्चों ने जाना कैसे काम करती है पुलिस, 9वीं का छात्र...

स्कूली बच्चों ने जाना कैसे काम करती है पुलिस, 9वीं का छात्र बना थाना प्रभारी…

बरमकेला। छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाये जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के दिशा निर्देशन पर थाना डोंगरीपाली में बाल सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी एके बेक ने थाना परिसर में पहुंचे मिडिल एवं हाई स्कूल डोंगरीपाली के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। स्कूली बच्चों को बाल अपराधों एवं बाल अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही गुड टच एवं बैड टच बताकर ऐसी घटनाओं को बिना डरे अपने टीचर एवं माता-पिता को बताने कहा। छात्राओं को घरेलू हिंसा, पास्को एक्ट , व्हाट्सएप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया से हो रहे आनलाईन फ्राड, मोबाइल सेफ्टी डिवाईट टिप्स, किशोर अधीनियम , डायल 112, व अभिवक्ति एप के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी। और सायबर क्राइम से बचने के उपाय बताये।

नवमी के छात्र को बनाया थाना प्रभारी :  सरकारी स्कूल के छात्र रोशन यादव को कुछ क्षण के लिए डोंगरीपाली थाना का प्रभारी बनाया गया। उसे थाना प्रभारी की कुर्सी पर बिठाकर प्रभारी की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चे के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। इस मौके पर ए के बेक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विभिन्न कक्षों का कराया भ्रमण :  थाना परिसर में छात्र-छात्राओं को थाना भवन की जानकारी दी गई। साथ ही थाना भवन के अंदर थाना प्रभारी कक्ष, विवेचक कक्ष, रीडर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, पुरुष बंदी गृह, महिला बंदी गृह, मालखाना कक्ष का भ्रमण कराकर कक्षों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय कराते हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

बच्चों ने थाने में देखा हथियार :  पुलिस की ओर से शनिवार को किये गए बाल सुरक्षा सप्ताह आयोजन में पुलिस के हथियारों के साथ ही सुरक्षा से जुड़े अन्य सामान को प्रदर्शित किया गया। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली व जांच के बारे में बताया गया। आयोजन में बच्चों के बीच सबसे अधिक आकर्षण पुलिस के हथियार रहे। बच्चे पुलिसकर्मियों से हथियारों के संबंध में पूछते रहे। साथ ही इसके चलाने की जानकारी भी ली।