Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजसीमावर्ती इलाका होने का फायदा उठाकर तस्कर कर रहे अवैध धान डंप,...

सीमावर्ती इलाका होने का फायदा उठाकर तस्कर कर रहे अवैध धान डंप, संयुक्त टीम ने मारा छापा, लाखों रुपए का धान जब्त

बरमकेला। छग के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलातंर्गत बरमकेला – सरिया क्षेत्र के कतिपय धान व्यापारी ओडिशा सीमावर्ती होने का फ ायदा उठाकर अपने गोदामों पर अवैध रूप से धान की स्टाक रखने लगे हैं और मौके के इंतजार में खपाने की तैयारी है। जिला प्रशासन भी इन धान बिचौलियों व व्यापारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी अवैध धान खरीदी की जा रही है। बीती शाम को सरिया तहसीलदार अर्पण कुर्रे, बरमकेला खाद्य निरीक्षक तरुण नायक, मंडी उप निरीक्षक जे.पी. नंदे व मंडी सचिव सी. जी. गोस्वामी ने एक साथ सरिया मुख्य मार्ग पर स्थित गांव बिलाईगढ (स) के श्याम ट्रेडर्स की गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान गोदाम में रखे 62 बोरी मोटा धान वजन 24.80 क्विंटल की वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। ऐसे में उसके मालिक अजय अग्रवाल के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत मामला बनाया गया है।

 

 

बड़ों पर भी हो कार्रवाई : बताया जाता है कि सरिया नगरीय इलाके में धान के बड़े बड़े व्यापारी हैं। जिन पर कार्रवाई नहीं हो पा रही हैं बल्कि छोटे मोटे बिचौलियों पर कार्रवाई करके अधिकारी वाहवाही लेने में लगे हुए है। फि लहाल प्रशासन की संयुक्त टीम के सक्रिय होते ही धान के बिचौलिए सतर्क हो गये है।