रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद सर्व ब्राह्मण समाज उद्वेलित हो गया है। लगातार इंटरनेट मीडिया और समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी भर्त्सना की जा रही है। इस बीच आज रायगढ़ जिले में नंदकुमार बघेल द्वारा ब्राम्हणों के खिलाफ की गई अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सर्व ब्राम्हण समाज रायगढ़ द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान परशुराम मन्दिर से एक रैली निकाल कर सुभाष चौक पहुंचे, जहां नंदकुमार बघेल का पुतला दहन किया गया। इसके बाद ब्राम्हण समाज के सिटी कोतवाली पहुंचे और FIR दर्ज करने की मांग की। इस दौरान पुलिस व लोगों के बीच काफी हंगामा भी हुआ। प्रदर्शनकारी FIR दर्ज करने की मांग को लेकर अपनी जिद पर अड़ गए और थाने में ही धरने पर बैठ गए। अंततः पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की शिकायत दर्ज की। पिछले दिनों लखनऊ में ब्राम्हण समाज को लेकर नंदकुमार बघेल ने अनर्गल टीका टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ में ब्राम्हण समाज खासे नाराज है। लगातार इंटरनेट मीडिया और समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी भर्त्सना की जा रही है।